मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने अवैध असलहा एवं अवैध शराब को लेकर विशेष अभियान चला रखा है। सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश है कि किसी भी हाल में अवैध असलाह एवं अवैध शराब का इस्तेमाल न हो, इसी अभियान के तहत सोमवार को खतौली पुलिस को सफलता मिली है।
खतौली थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह और उनकी टीम ने एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए असलहा तस्कर नईम को गिरफ्तार कर उसके पास से 12 तमंचे, 6 अधबने तमंचे, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण, वेल्डिंग मशीन भारी मात्रा में बरामद किए हैं। गिरफ्तार नईम ने पूछताछ में बताया है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध असलहा की मांग बढ़ जाती है, उसी को लेकर यह सक्रिय हुआ था। पुलिस नईम से और ज्यादा पूछताछ जुटाने में लगी हुई है कि यह असलहे को कहां सप्लाई करता और इसके साथ और कौन-कौन जुड़े हुए हैं।
(सचिन जौहरी)