Raj Thackrey Rally: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे- MNC) के प्रमुख राज ठाकरे ने आज पुणे में होने वाली रैली को संबोधित करते हुए अयोध्या दौरे के रद्द होने के साथ ही लाउडस्पीकर विवाद और यूसीसी यानी यूनिफाम सिविल कोड पर अपनी बात रखी।
राज ने कहा कि- ‘लाउडस्पीकर आंदोलन एक दिन का नहीं है। यह चलता रहेगा। वहीं उन्होंने यूनिफाम सिविल कोड की बात भी कही। अपना अयोध्या दौरा रद्द होने पर राज ने कहा कि इससे कई लोग खुश हो गए। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि जल्द से जल्द ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ लाएं’।
जनसंख्या नियंत्रण पर भी क़ानून लाएं और औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर कर दिया जाए। मालूम हो कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की आज पुणे में रैली थी। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा बताया कि आखिर उन्होंने क्यों अपनी अयोध्या की यात्रा रद्द की थी।
उन्होंने कहा कि- ‘मैंने दो दिन पहले अपनी अयोध्या यात्रा स्थगित करने के बारे में ट्वीट किया था। मैंने जानबूझकर ऐसा बयान दिया ताकि सभी को अपनी प्रतिक्रिया देने का मौका मिल सके। जो लोग मेरी अयोध्या यात्रा के खिलाफ थे, वे मुझे फंसाने की कोशिश कर रहे थे। मैंने इस विवाद में नहीं पड़ने का फैसला किया’।
(BY: VANSHIKA SINGH)