Indore Road Accident:आमने-सामने टकराईं दो कारें, तेज रफ्तार और झपकी बनी हादसे की वजह, एक की मौत, सात घायल

इंदौर के उमरीखेड़ा में दो कारों की आमने-सामने टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। झपकी और तेज रफ्तार को हादसे की वजह बताया गया है।

Indore road accident Umrikheda

Indore Road Accident: इंदौर जिले के उमरीखेड़ा क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही के कारण दो कारें आमने-सामने टकरा गईं। हादसा इतना अचानक और तेज था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।

दो दिशाओं से आ रहीं थी कारें

पुलिस के अनुसार, एक कार उज्जैन से ओंकारेश्वर की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी कार सनावद से एक मरीज को इलाज के लिए इंदौर ला रही थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि उज्जैन से आ रही कार के ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई, जिससे कार नियंत्रण से बाहर हो गई और सामने से आ रही गाड़ी से टकरा गई।

टक्कर में एक की मौत

हादसे में सनावद निवासी भैयालाल (45 वर्ष), पिता लक्ष्मलाल की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि भैयालाल पहले से बीमार थे और बेहतर इलाज की उम्मीद में उन्हें इंदौर लाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में हुई इस दुर्घटना ने परिवार की उम्मीदों को तोड़ दिया और घर में मातम छा गया।

मुंबई से आए दंपती घायल

घायलों में मुंबई से आए निखिल कोठारी और उनकी पत्नी सलोनी भी शामिल हैं। दोनों उज्जैन और ओंकारेश्वर दर्शन के लिए आए थे। उन्होंने बताया कि रविवार को वे उज्जैन में रुके थे और सोमवार सुबह टैक्सी से ओंकारेश्वर के लिए निकले थे। रास्ते में अचानक यह हादसा हो गया, जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आईं।

अन्य घायलों की पहचान

इस दुर्घटना में उज्जैन निवासी अमन, सनावद निवासी ओमप्रकाश, चेतराम, अरबाज और पवन भी घायल हुए हैं। ओमप्रकाश की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी घायलों का इलाज इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल (एमवायएच) में चल रहा है।

रिश्तेदार भी हुए प्रभावित

पुलिस ने जानकारी दी कि मृतक भैयालाल और घायल चेतराम आपस में रिश्तेदार थे। एक ही परिवार पर इस हादसे का दोहरा असर पड़ा है, जिससे परिजन सदमे में हैं। अस्पताल में घायलों के परिजनों की भीड़ लगी हुई है।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही तेजाजी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कराया, दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात बहाल किया। मामले की जांच जारी है और ड्राइवर की लापरवाही को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version