Bihar Investors Meet 2022: बिहार में निवेश को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली के ताज मानसिंह होटल में इनवेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया. इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद सिंह, बिहार सरकार में उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन सहित बिहार सरकार के कई बड़े अधिकारियों ने भाग लिया.
इस मौके पर शाहनवाज हुसैन ने निवेशकों से बिहार में उद्योग लगाने की अपील करते हुए कहा कि आज बिहार निवेशकों के लिए एक बेहतर अवसर के रूप मे है. बिहार सरकार सिंगल विंडो सिस्टम के तहत निवेशकों को बिना ऑफिस के चक्कर लगाए सारे अप्रूव्डमेंट देने का काम कर रही है.
इस दौरान मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है, जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा किया और बिहार के आरा में एथनॉल प्लांट शरू कर दिया. आने वाले समय में बिहार में कई एथनॉल प्लांट जल्द और चालू होने वाले हैं.
वहीं शाहनवाज हुसैन ने बताया कि बिहार में निवेश के लिए काफी जमीन है. मेगा फूड पार्क, textiles के क्षेत्र में निवेश की आपार संभावना है.
बता दें कि जब से शाहनवाज हुसैन बिहार में उद्योग मंत्री बने हैं, तब से बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने की मुहिम चला रहे हैं. वहीं दिल्ली में आयोजित बिहार निवेश मीट में 110 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
बहरहाल, अब आगे देखना होगा कि बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने की बिहार सरकार की मुहिम क्या रंग लाती है .
(BY: VANSHIKA SINGH)