Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
जबलपुर: ARTO के खजाने पर EOW की छापेमारी, आय से अधिक की संपत्ति

जबलपुर: ARTO के खजाने पर EOW की छापेमारी, आय से अधिक की संपत्ति बरामद

मध्य प्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जबलपुर में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पाल की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने संतोष पाल के आवास पर छापा मारा है। आपको बता दें ब्यूरो ने कुल कुल 3 जगहों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी के दौरान EOW टीम ने 16 लाख रुपये नकद और जेवरात बरामद किए गए।

आपको बता दे ARTO संतोष पाल के शताब्दीपुरम घर में EOW ने देर रात छापेमारी की। टीम की छापेमारी से हडक़ंप मच गया। इस दौरान पाल की पत्नी की आय से 650% अधिक बरामद की गई। फिलहाल टीम दस्तावेजों और अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है।

16 लाख की नकदी सहित सोने चांदी के जेवर बरामद

वहीं आज सुबह भी EOW की टीम ने संतोष पाल के अन्य संपत्ति की जांच शुरू की। आज टीम को 16 लाख रुपए नकद और सोने चांदी के जेवर मिले। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को प्राप्त शिकायत का सत्यापन निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी से कराया गया था।

जानकारी के मुताबिक EOW को संतोष पॉल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। शिकायत में बताया गया है कि वह 300 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं। जिसके बाद EOW ने जांच शुरू की।

वहीं संतोष पॉल लगभग 4 सालों से जबलपुर में पदस्थ हैं उन्होंन अपनी पत्नी रेखा पॉल को आरटीओ कार्यालय में ही लिपिक की नौकरी पर रख लिया। जानकारी के अनुसार इनके कई रिश्तेदार भी आरटीओ के विभिन्न कामों में ठेका और पार्टनरशिप में शामिल हैं।

संतोष पॉल वसूली के कारण सुर्खियों में

संतोष पॉल हाईवे पर अवैध वसूली सहित कई मामलों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। उन पर ऑटो चालक को धमकाने, मनमानी वसूली जैसे कई संगीन आरोप लग चुके है। इसके अलावा उनके खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में भी जांच हो चुकी है।

अब तक की छापेमारी में EOW को ग्वारीघाट में पीपी कॉलोनी में 1,247 वर्गफुट का आवासीय भवन, शंकरशाह वार्ड में 1,150 वर्गफुट का आवासीय भवन,शताब्दीपुरम एमआर 4 रोड़ में कुल 10 हजार वर्गफुट में दो आवासीय भवन,कस्तूरबा गांधी वार्ड में 570 वर्गफुट का आवासीय भवन,गढ़ाफाटक में 771 वर्गफुट का आवासीय भवन,

चरंगवा रोड स्थित ढीमरखेड़ा में 1.4 एकड़ में फॉर्म हाउस, कार आई 20, स्कार्पियो, मोटर साइकिल पल्सर, मोटर साइकिल बुलट बरामद हुई है।

ये भी पढ़े-इंसानियत फिर हुई शर्मसार..झाड़-फूंक के बाहने बच्ची से मौलवी ने किया रेप, आरोपी इमाम गिरफ्तार

Exit mobile version