Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Janjgir: बच्चे ने सुनाया संस्कृत का गलत श्लोक..तो कलेक्टर सिन्हा ने श्लोक.

बच्चे ने सुनाया संस्कृत का गलत श्लोक..तो कलेक्टर सिन्हा ने श्लोक को कुछ इस तरह सुधारा

छत्तीसगढ़ के चाम्पा जिले की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही है। इसी बीच कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने अलग-अलग विकासखण्डों और अलग-अलग स्कूलों में लगातार दौरा कर रहे है। इस दौरान कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा विद्यालयों में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कर रहे है। साथ ही अनुपस्थिति या विलंब से आने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश भी दे रहे हैं।

कलेक्टर सिन्हा शिक्षकों को उनका कर्तव्य के बारे में तो वहीं विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व समझा रहे है। कलेक्टर सिन्हा कई स्कूलों में शिक्षक की भूमिका में आकर बहुत आत्मीयता के साथ जिले के विद्यार्थियों को पढ़ने-लिखने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उनकी इस प्रेरणा का असर बच्चों में कलेक्टर के स्कूल में आते ही दिखने भी लगा है।

कुछ सेकण्ड तक विद्यार्थी इधर-उधर देखने लगे

वहीं कलेक्टर सिन्हा बलौदा ब्लाक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावलपुर में जब शिक्षकों की उपस्थिति की जांच के बाद क्लास में पहुंचे तो कई विद्यार्थियों को शायद कलेक्टर के सवाल का इंतजार था। क्योंकि इस बीच कलेक्टर ने भी कुछ विद्यार्थियों को कठिन सा लगने वाले विषय संस्कृत का कोई श्लोक सुनाने कहा।

कुछ सेकण्ड तक विद्यार्थी इधर-उधर देखने लगे, कलेक्टर ने प्रोत्साहित करते हुए कहा डरिये नहीं सुनाइये। मैं आपकों कुछ इनाम भी दूंगा। इतने में सामने ही बैठा एक छात्र देवेंद्र खड़ा हुआ और श्लोक पढ़कर सुनाने लगा। छात्र द्वारा सुनाए जा रहे श्लोक में कुछ शब्द छूट गए जो कलेक्टर ने तुरंत ही उन्हें रोकते हुए कहा नहीं-नहीं।

यह श्लोक ऐसा है। फिर कलेक्टर ने क्लास में सभी विद्यार्थियों के बीच संस्कृत का यह श्लोक‘ शैले शैले न माणिक्यं मौक्तिकं न गजे गजे। साधवो न हि सर्वत्र चन्दनं न वने वने‘ पढ़कर सुनाया और हिन्दी में भावार्थ भी बताया

34 साल पहले जब वह कक्षा नवमीं में सिन्हा

इस दौरान कलेक्टर सिन्हा अपने बचपन की बात याद करते हुए कहते है कि 34 साल पहले जब वह कक्षा नवमीं में पढ़ाई करते थे, तब संस्कृत विषय के अनेक श्लोकों को अच्छे से याद किया करते थे। इसलिए उन्हें आज भी यह श्लोक भलीभांति याद है।

उसके बाद कलेक्टर ने बच्चों से ‘मैं स्कूल जाता हूं‘ का संस्कृत में अनुवाद पूछा तो पीछे की ओर बैठी छात्रा दीपाक्षी ने इसका सही जवाब देते हुए श्लोक सुनाने की इच्छा जताई।

कलेक्टर की सहमति के पश्चात दीपाक्षी ने सुनाया कि ‘अलसस्य कुतो विद्या, अविद्यस्य कुतो धनम्। अधनस्य कुतो मित्रम्, अमित्रस्य कुतः सुखम्‘ ( हिन्दी में-जो आलस करते हैं उन्हें विद्या नहीं मिलती, जिनके पास विद्या नहीं होती, वो धन नहीं कमा सकता, जो निर्धन हैं उनके मित्र नहीं होते और मित्र के बिना सुख की प्राप्ति नहीं होती )

ये भी पढ़े-LIC बनी देश की सबसे अधिक रेवेन्यू वाली कंपनी, Fortune Global में रिलायंस से इतने पायदान ऊपर पहुंची

कलेक्टर ने दीपाक्षी और देवेन्द्र के लिए सभी विद्यार्थियों से ताली बजवाने के साथ उन्हें बधाई के साथ पुरस्कार भी दिया और सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कहा कि आप लोग भी अच्छे से पढ़ाई करिये। आपकी पढ़ाई ही आपकों एक दिन सफलता के शिखर पर पहुंचाएगी।

Exit mobile version