झांसी – झांसी के लखेरी बांध के डूब क्षेत्र में आए ग्राम बुढाई के लगभग एक सैकड़ा लोगों को मुआवजा नहीं मिलने पर पीड़ित ग्रामवासी मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष 10 दिन से धरने पर बैठे हुए। किसानों ने चेतावनी दी कि मांग पुरी नही हुई तो होगा चुनाव का बहिष्कार।
पीड़ित ग्राम बुढ़ाई के लोगों ने बताया लखेरी बांध का निर्माण कार्य 2003 से शुरू हुआ था ग्राम बुढाई डूब क्षेत्र में आने पर समस्त ग्राम अधिग्रीत कर लिया गया जिसमें लगभग 400 परिवारों को मुआवजा दिया गया लेकिन लगभग 100 परिवारों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला जिसे लेकर कई बार अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिए गए । लेकिन कोई कार्यवाई नहीं की गई । 10 दिन पूर्व उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर को प्रार्थना पत्र देकर समस्या का निस्तारण नहीं होने पर धरना की चेतावनी दी गई थी । जिसे लेकर उक्त पीड़ितों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना शुरू कर दिया, । ओर आज 10 वे दिन भी मांगों को लेकर पर्दशन जारी बना हुआ है। आपको बता दे उक्त समस्या का निराकरण नहीं होने से पीड़ित ग्रामीण अपना मकान नहीं छोड़ रहे जिससे बांध पूर्णता नहीं भर पा रहा धरने पर बैठे पीड़ित भारी सर्दी के चलते रात्रि में तहसील कार्यालय में खुले आसमान के नीचे रात गुजारने के लिए मजबूर है। तो वही किसानो ने चेतावनी देते हुए कहा कि मांग पूरी नही हुई तो धरना प्रदर्शन तो जारी रहेगा ही इसके साथ आगामी चुनाव का बहिष्कार भी किया जाएगा।