जम्मू-कश्मीर के Rajouri से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। राजौरी से 25 किलोमीटर दूर एक आतंकी हमला हुआ। दो आतंकियों ने सेना की एक कंपनी की ऑपरेटिंग बेस पर आत्मघाती हमला किया। दोनों ओर से गोलाबारी की जा रही थी। फिलहाल इस मुठभेड़ में दोनों आतंकवादी मारे गए हैं। तो वहीं एक दुखभरी खबर भी सामने आ रही है कि इस हमले में भारतीय सेना के 3 जवान शहीद हो गए। इसकी जानकारी भारतीय सेना के अधिकारी ने दी है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।

वहीं जम्मू-कश्मीर ADGP मुकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि आतंकवादी फिदायीन हमले की फिराक में थे। उन्होंने राजौरी के दारहाल इलाके के परगल में सेना के कैंप फेंस को किसी ने पार करने की कोशिश की । जिसे सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया है और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलाई गई। तो दारहल थाने से 6 किमी दूर तक अतिरिक्त दल भेजे गए। हमले में 2 आतंकवादी मारे गए और तो सेना के 3 जवान शहीद हो गए है।
ये भी पढ़े-11 august 2022: रक्षाबंधन का दिन कैसा रहेगा, जानिए क्या कहते है आज आपकी किस्मत के सितारे