अभी जहां देशभर में श्रद्धा हत्याकांड से हर जगह देहशत का माहौल है वहीं ये मामला आए दिन नया मोड़ लेता जा रहा है आफताब लगातार पुलिस को गुमराह करने में लगा हुआ है अभी अपने बयानम से पुलिस को कुछ बताता है तो कभी कुछ लेकिन पुलिस भी इस मामले में हर एक पन्ने के चिट्ठे खोलने में लगी हुई है। अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। जिले के आगासोद थाना क्षेत्र की युवती राधिका कुशवाहा अपने परिजनों के साथ जगन्नाथ पुरी की यात्रा पर गई थी। परिजनों के साथ जिस होटल में ठहरी थी। वहां से 23 नवंबर को गायब हो गई। फिर 26 नवंबर को उसका शव समुद्र तट पर पाया गया। राधिका की मौत के खुलासे और न्याय के लिए जिले में आंदोलन के हालात बन गए है। इन परिस्थितियों को देखते हुए Chief Minister Shivraj Singh ने संज्ञान लेते हुए पुलिस जिले में आंदोलन के हालात बन गए है। इन परिस्थितियों को देखते हुए Chief Minister Shivraj Singh ने संज्ञान लेते हुए पुलिस के निर्देश दिए है। इस मामले में मद्यप्रदेश DGP सुधीर सक्सेना ने Odisha DGP से बात की है। वहीं पुलिस अधीक्षक सागर तरूण नायक ने भी ओडिशा पुलिस को पत्र लिखकर कार्यवाही के लिए कहा है।
पुलिस अधीक्षक सागर को ओडिशा पुवलिस ने जानकारी दी है कि राधिका की मौत की जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की गई। दरअसल सागर जिले के आगासौद थाना क्षेत्र के प्रहलाद कुशवाहा ने 23 नवंबर 2022 की सुबह उनकी बेटी राधिका कुशवाहा के होटल शांति पैलेस सीटा रोड पुरी से कहीं गायब हो जाने की सूचना दी गई थी। 26 नवंबर 2022 को राधिका कुशवाहा का शव पेंटाकाटा मरीन पुलिस स्टेशन, पुरी में पाया गया था। जिस पर 26 नवंबर 2022 को केस दर्ज किया गया और शुरु में पेंटाकाटा मरीन पुलिस स्टेशन के एएसआई पीके गोछी ने मामले की जांच की थी। इसके बाद पेंटाकाटा मरीन पीएस के प्रभारी निरीक्षक बामदेव नंदा ने मामले की जांच की और जिला scientific team की मोजूदगी में मृतक के शव का परिक्षण किया।
शव का पीएम डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया। प्रथम दृष्टया डॉक्टरों की टीम द्वारा राधिका की मौत पानी में डूबने से सांस रुकने के कारण बताई गई है। मृतका रादिका कुशवाहा के लापता होने के मामले में होटल सैंटी पैलेस व आसपास के cctv footage कब्जे में ले लिए है। ओडिशा पुलिस द्वारा अधीक्षक सागर को संबोधित पत्र में बताया गया है कि मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। इस घटना को लेकर आज कुशवाहा समाज ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए फांसी जैसी सजा दिलाने एवं कड़ी कार्रवाई करने की मांग रखी सदर विधायक रामरतन कुशवाहा की पत्नी शकुंतला कुशवाहा द्वारा मीडिया को बताया गया कि देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है जब धार्मिक क्षेत्रों में भी जो कि देश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है वहां दर्शन करने यदि महिलाएं जाती हैं उनके साथ इस प्रकार की घटनाएं होती है तो फिर महिलाएं कहां सुरक्षित है कैसे अपने दामन को बचा पाएंगी