
भोर का समय होने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। वहीं, 15 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कानपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
DCP ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों को सभी घायलों के त्वरित और समुचित इलाज के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही हादसे के कारणों की गहन जांच के आदेश भी दिए गए हैं। हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक तड़के सुबह करीब 4 बजे बस में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे और ड्राइवर बस तेज रफ्तार से चला रहा था, जिस वजह से बैलेंस बिगड़ गया और बस डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई।