कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। कर्नाटक में भाजपा एक के बाद एक रैलियां निकाल रही है। आज यानि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में बीदर के हुमनाबाद में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला भी बोला। साथ ही ख़ुशी व्यक्त की और बताया कि इस जगह का आर्शीवाद उन्हें तब भी मिला था जब वह प्रधानमंत्री बने थे। इसके साथ ही पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा.. कांग्रेस मुझे 91 बार गाली दे चुकी है। जब-जब कांग्रेस ने मुझे गाली दी तब-तब जनता ने मुझे सजा दी।
कांग्रेस ने 91 बार दी गाली
जहां एक तरफ बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की शुरुआत होने पर ख़ुशी जाहिर की वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुआ कहा.. वो अभी तक मुझे 91 बार गाली दे चुकी हैं, जिसकी सजा कांग्रेस ने उन्हें दी है। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि कितनी भी गाली दे दो वह जनता की सेवा करते रहेंगे।
जनता देगी जवाब
पीएम ने कहा कि कांग्रेस की गाली का जवाब जनता वोट से देगी। कांग्रेस की गालियों की लिस्ट बेहद बड़ी है। कई महापुरुष कांग्रेस की गाली के शिकार हुए हैं, गालियां देने वाले मिट्टी में मिल जांएगे। साथ ही उन्होने कहा- कांग्रेस राज में 100 से ज्यादा सिंचाई योजनाएं दशकों से पूरी नहीं हुई थी। लेकिन 9 सालों में दशकों से अधूरी पड़ी 60 से अधिक योजनाओं को हमने पूरा किया है।
मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार