आज यानी शनिवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. वहीं 10 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे. सबकी निगाहें इस पर टिकी हुई हैं कि इस बार राज्य में किसकी सरकार बनेगी. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार होगी या फिर से बीजेपी सत्ता में आएगी दोपहर तक ये साफ हो जाएगा कि इस बार कर्नाटक में किसकी सरकार होगी. आपको बता दें, सीएम बोम्मई, कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार, पूर्व सीएम सिद्धारमैया, कुमारस्वामी समेत 2615 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे. इन सभी की किस्मत ईवीएम में कैद है. कुछ एग्जिट पोल्स में कांग्रेस की जीत का दावा किया गया. गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव 10 मई को हुए थे. कर्नाटक की 224 सीटों पर 73 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी.