आज यानी शनिवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. वहीं 10 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे. सबकी निगाहें इस पर टिकी हुई हैं कि इस बार राज्य में किसकी सरकार बनेगी. इसी कड़ी में सरकार एक-दूसरे पर पलटवार भी कर रही है. वहीं बंगलुरू में धारा 144 लागू कर दी गई है. धारा 144 लागू कर दी गई है . काउंटिंग को देखते हुए धारा 144 लागू की गई है. बंगलुरू में धारा 144 शनिवार सुबह 6 बजे से लेकर कल यानी रविवार रात 12 बजे तक लागू रहेगी.
आपको बता दें, कांग्रेस पार्टी के जनरल सेक्रेटरी इंचार्ज कम्युनिकेशन जयराम रमेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक में बीजेपी की हार से 2024 में दिल्ली के लिए कांग्रेस के दरवाजे खुलने वाले हैं. कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
किसकी होगी जीत?
इस बार कर्नाटक में किसकी सरकार होगी. आपको बता दें, सीएम बोम्मई, कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार, पूर्व सीएम सिद्धारमैया, कुमारस्वामी समेत 2615 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे. इन सभी की किस्मत ईवीएम में कैद है. कुछ एग्जिट पोल्स में कांग्रेस की जीत का दावा किया गया. गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव 10 मई को हुए थे. कर्नाटक की 224 सीटों पर 73 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी.