Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Karnataka: क्लास में स्टूडेंट को 'कसाब' कहना पड़ा भारी, प्रोफेसर को सस्पेंड

Karnataka: क्लास में स्टूडेंट को ‘कसाब’ कहना पड़ा भारी, प्रोफेसर को सस्पेंड कर जांच शुरू, जानिए क्या है पूरा विवाद

Karnataka: कर्नाटक के उडुपी में मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) के एक प्रोफेसर ने कथित तौर पर क्लास में एक छात्र को आतंकवादी कसाब के नाम से बुलाया, जिसके बाद यह पूरा मामला विवाद में तब्दील गया. प्रोफेसर के कथित आपत्तिजनक व्यवहार पर छात्र ने आपत्ति जताई, छात्र ने विरोध किया तो प्रोफेसर ने बाकी छात्रों के सामने ‘सॉरी’ कह दिया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रोफेसर अपने कथन को ‘मजाक में कही बात’ ठहराते हुए दिखते हैं.

आपको बता दें कि ‘कसाब’ वही शख्स है जिसने साल 2008 में मुंबई की धरती को खून से लथपथ कर दिया था. 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान समर्थित खूंखार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई में आतंकी हमला किया था जो चार दिनों तक सिलसिलेवार तरीके से चलता रहा था और 166 बेकसूर लोगों की जान चली गई थी. उन 10 आतंकवादियों में से मोहम्मद अजमल आमिर कसाब एकमात्र जिंदा पकड़ा गया आतंकवादी था, जिसे महाराष्ट्र में पुणे के यरवदा जेल में 21 नवंबर 2012 को फांसी दी गई थी.

प्रोफेसर के क्लास लेने पर लगा दी गई रोक

मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट ने प्रोफेसर की क्लास लेने पर रोक लगा दी है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर को सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी है. MIT द्वारा एक माफीनामा जारी किया गया, जांच पूरी होने तक प्रोफेसर को कक्षाओं में जाने से रोक दिया गया है. संस्थान के प्रबंधन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह इस तरह की घटना की निंदा करते हैं. संस्थान किसी भी जाति या धर्म, क्षेत्र और लिंग आदि के बावजूद सभी के साथ समान व्यवहार करने के संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

वीडियो के बाद स्टूडेंट के घरवालों का आया रिएक्शन

MAHE मैनेजमेंट के मुताबिक, घटना पिछले दो हफ्ते के दौरान किसी वक्त हुई थी. बताया जा रहा है स्टूडेंट ने प्रोफेसर के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. इन सबके बीच छात्र और उसके माता-पिता से बात की गई थीं. जिसमें उन्होंने आगे कोई शिकायत दर्ज नहीं कराना करने की बात कहीं हैं और कहा है कि वह कोई कार्रवाई चाहते हैं लेकिन मणिपाल के पास ऐसे बर्ताव से निपटने के लिए सख्त ‘नो-टॉलरेंस पॉलिसी’ है. वहीं, वायरल वीडियो को लेकर कई यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं, जिनमें से कई लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – मैरिज सर्टिफिकेट से उठा सकेंगे 2.50 लाख रुपये का फायदा, नवविवाहित जोड़े जल्द करें अप्लाई, Modi सरकार की बंपर Scheme

Exit mobile version