Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
केजरीवाल हर गुजराती परिवार को प्रतिमाह देेंगे 30,000 की सौगात, राघव

केजरीवाल हर गुजराती परिवार को प्रतिमाह देेंगे 30,000 की सौगात, राघव चड्ढा ने गिनवाए राज्य में AAP सरकार आने के फायदे

आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जनता को लुभाने की भरपूर कोशिशों कर रही हैं। इस कड़ी में आप पार्टी भी जोर-शोर से जुटी है। इस कड़ी में आप पार्टी के राज्यसभा सांसद और गुजरात के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने अहमदाबाद में  गुरुवार को मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कई समय से गुजरात विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए एक वॉक-ओवर चुनाव होता था।

‘बीजेपी की नींद उड़ गई है’

यानी कि एक ऐसा चुनाव जिसमें ना प्रचार की और ना इश्तेहार की जरूरत पड़ती थी। ना दम झोंखने की ना ही खून-पसीना एक करने की जरूरत होती थी। बीजेपी हर बार ऐसी ही अपना चुनाव जीत जाती थी। लेकिन जब से आप पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी गुजरात में आए हैं तब से बीजेपी की नींद उड़ गई है। इसलिए अब बीजेपी को पीएम और गृहमंत्री जी और अपने केंद्रीय मंत्रिमंडल के दर्जनों मंत्री को गुजरात के चुनाव मैदान में उतारने पड़ रहा हैं।’

राघव ने आगे कहा कि बीजेपी को अपने 10 से ज्यादा मुख्यमंत्री 150 से ज्यादा सांसद, अनगिनत एमएलए और मंत्री गुजरात के चुनाव मैदान में उतारने पड़ रहे है। बीजेपी के अलावा उनकी सिस्टर कंसर्न भी इस पर लगे हुए हैं कि कैसे भी करके आम आदमी पार्टी को रोको। बीजेपी में अरविंद केजरीवाल जी का इतना खौफ है कि उनको अपनी सारी ताकत गुजरात के चुनावी मैदान झोकनी पड़ रही है।

सबसे बड़ा मुद्दा ही महंगाई

उन्होंने आगे चुनावी कैंपन पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा का मुख्य तौर पर एक ही कैंपेन है कि डबल इंजन की सरकार बनाओ। यानी कि केंद्र में भी भाजपा और राज्य में भी भाजपा। लेकिन आज मैं आपको डबल इंजन की सरकार की असल सच्चाई बताता हूं। पहली बार गुजरात में 2014 में डबल इंजन की सरकार बनी। तब से लेकर 2022 तक महंगाई रूपी राक्षस ने गुजरात सहित पूरे देश में आम आदमी की जेब पर डाका डाला है। रोजमर्रा की चीजें का दाम दो से तीन गुना बढ़ गए। इस चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा ही महंगाई है।

2014 से 2022 तक महंगाई रफ्तार

राघव ने महंगाई के मुद्दे पर प्रकाश डालते हुए कहा की  ‘2014 में पेट्रोल ₹60 में बिकता था लेकिन अब आम आदमी को पेट्रोल ₹100 लीटर मिलता है। 2014 में डीजल ₹50 प्रति लीटर मिलता था और आज ₹90 प्रति लीटर का बिक रहा है। वहीं LPG गैस सिलेंडर 2014 में ₹500 प्रति सिलेंडर मिलता था और आज ₹1060 प्रति सिलेंडर मिलता है।

इसके अलावा 2014 में प्लेटफार्म की टिकट ₹5 प्रति व्यक्ति थी तो आज वही 5 से बढ़कर ₹50 की हो गई है। 2014 में देसी घी का 1kg का डिब्बा ₹350 का आता था जो अब ₹350 से बढ़कर ₹650 का हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि दूध की एक थैली ₹36 प्रति लीटर मिलती की आती थी और आज वह ₹36 से बढ़कर ₹60 प्रति लीटर की हो गई है। वहीं प्राइवेट डॉक्टर इलाज करवाने गए।

मरीज ₹300 लिया करता था, आज वह ₹800 प्रति पेशेंट ले रहा है। CNG गैस पहले ₹40 प्रति यूनिट मिला करता था तो बढ़कर ₹75 प्रति यूनिट हो गया है। हर घर में इस्तेमाल होने वाला सिंग तेल का डिब्बा 2014 में ₹1000 में आता था, आज वह डिब्बा ₹2800 में आता है। ये है डबल इंजन सरकार की डबल ट्रिपल महंगाई।

केजरीवाल देंगे 30000 प्रति माह का फायदा

इस बीच राघव ने कहा कि अगर आर महंगाई से बचना चहाते हैं तो एक ही उपाय है और वह है अरविंद केजरीवाल, आप और झाड़ू। आप सोच कर देखिए एक तरफ डबल इंजन सरकार की इतनी महंगाई है तो वहीं दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल जी का हर गुजराती परिवार के लिए हर महीने ₹30,000 की सौगात। आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो गुजरात में 1 मार्च से हर परिवार की बिजली 300 यूनिट प्रति महीने मुफ्त हो जाएगी जिससे हर महीने का ₹4000 बचेगा। परिवार में अगर दो ही बच्चे हैं तो उन्हें सरकारी स्कूलों में निशुल्क विश्वस्तरीय शिक्षा मुहैया कराई जाएगी जिससे हर महिने ₹10,000 रूपये बच जाएंगे।

इसके अलावा आप सरकार में दवा-दवाई, इलाज, ऑपरेशन भी मुफ्त होगा। बढ़िया मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल बनेंगे। ₹100 की दवाई से लेकर ₹1,00,000 तक सारा खर्च गुजरात की केजरीवाल सरकार उठाएगी। जिससे हर परिवार का हर महीने स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च होने वाला ₹7000 तक बचेगा।

महिलाओं के लिए भी सौगात

इसके अलावा एक परिवार में 2 बेरोजगार युवाओं को जब तक सरकार रोजगार नहीं दिला देती तब तक हर बेरोजगार को ₹3000 प्रति महीने बेरोजगारी भत्ता गुजरात की केजरीवाल सरकार देगी। जिससे प्रति परिवार ₹6000 का फायदा होगा।

वहीं अरविंद केजरीवाल जी महिलाओं को भी सौगात देंगे। महिलाओं की हर महिन ₹1000 सम्मान राशि आर्थिक मदद के रुप में दी जाएगी। अगर घर में 3 महिलाएं हैं तो हर घर को ₹3000 का फायदा होगा। आम आदमी पार्टी की सारी सौगातों को जोड़ें तो हर गुजराती परिवार को प्रति महीने ₹30,000 का फायदा होगा।

Exit mobile version