नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल में अगले महीने (दिसंबर) में बड़ा खेला होगा. BJP विधायक अग्निमित्रा पॉल (Agnimitra Paul) ने ऐसा दावा किया है. उन्होंने कहा कि टीएमसी की सरकार रहेगी या नहीं यह बड़ा सवाल है. लेकिन टीएमसी के 30 से ज्यादा विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि दिसंबर के बाद राज्य में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की सरकार नहीं चल पाएगी.
BJP विधायक अग्निमित्रा पॉल (Agnimitra Paul) ने यह दावा करते हुए कहा है कि, दिसंबर के बाद राज्य में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की सरकार नहीं चल पाएगी. उन्होंने कहा, दिसंबर में यहां ‘खेला’ होगा, 30 से अधिक टीएमसी विधायक हमारी पार्टी के संपर्क में हैं. वे जानते हैं कि दिसंबर के बाद उनकी सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी. उनका अस्तित्व दांव पर है.
इससे पहले शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया था कि दिसंबर के बाद राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार का अस्तित्व खत्म हो जाएगा और राज्य में विधानसभा चुनाव 2024 में लोकसभा चुनाव के साथ होंगे. उन्होंने कहा कि, कुछ महीने इंतजार कीजिए, पश्चिम बंगाल में यह सरकार सत्ता में नहीं रहेगी. मेरी बात को गांठ बांध कर सुन लीजिए, इस साल दिसंबर तक पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार सत्ता में नहीं होगी.
पंचायत चुनाव से पहले बंगाल में होगा खेला
पंचायत चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में चिंता की स्थिति पैदा हो गई है. बंगाल में जगह-जगह बम मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पछले दिनों हुगली जिले के बंडेल नालडांगा नारायणपुर प्राथमिक विद्यालय में बम मिलने से इलाके में हड़कंप मंच गया है. आए दिन बम धमाके हो रहे हैं. इतना ही नहीं, प्रदेश में कई जगह प्रदर्शन हो रहे हैं, बंगाल में हालात बड़ते नजर आ रहे हैं. ऐसे में तृणमूल सरकार के लिए सत्ता में बने रहना मुश्किल है.
इसे भी पढ़ें – Sonbhadra: फर्जी नाम बताकर सोनू अंसारी ने हिंदू युवती को फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर किया रेप, गिरफ्तार