हरियाणा: गोताखोर प्रगट सिंह से फिरौती मांगने के आरोपी नवजोत सिंह पुत्र कुलबीर सिंह वासी गांव रम्बा जिला करनाल हाल वासी पहलवान कालोनी तरावडी को महज 24 घंटे के भीतर काबू करने में सफलता हासिल की. यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर्ण गोयल ने दी.
उन्होंने बताया कि 3 अक्तूबर 2022 को गोताखोर रिछपाल सिंह उर्फ प्रगट सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह वासी दबखेडी थाना केयूके ने थाना केयूके पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 2 अक्तूबर 2022 को शाम के समय उसके व्हटसअप पर एक अंजान नम्बर से मैसेज आया.
मैसेज भेजने वाले ने लिखा कि वह बम्बहियां ग्रुप से है और उसने 5 लाख रुपये की डिमांड की और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी. उसने उसके पास गन्दी-गन्दी गालियां लिखकर मैसेज भी भेजे. जिसकी शिकायत पर थाना केयूके में मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया के आदेशानुसार मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच को अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपा गया.
बुधवार को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह, उप निरीक्षक बलबीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक सतविन्द्र सिंह, हवलदार संदीप कुमार, साईबर सैल के हवलदार विजय कुमार व गाडी चालक हवलदार देवेन्द्र कुमार की टीम ने गोताखोर प्रगट सिंह से फिरौती मांगने के आरोपी नवजोत सिंह पुत्र कुलबीर सिंह वासी गांव रम्बा जिला करनाल हाल वासी पहलवान कालोनी तरावडी को मात्र 24 घंटे के भीतर काबू कर लिया.
इसे भी पढ़ें – Mumbai: रिलायंस फांउडेशन अस्पताल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, लैंडलाइन नंबर पर आया धमकी भरा फोन