Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
बैंगलोर में सीखा, कानपुर से माल लिया और शाहजहांपुर में बना डाली नकली..

बैंगलोर में सीखा, कानपुर से माल लिया और शाहजहांपुर में बना डाली नकली काली मिर्च, पुलिस ने कई कुंतल माल किया बरामद

शाहजहांपुर। थाना मदनापुर पुलिस ने नकली काली मिर्च बनाने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से 844 किलोग्राम नकली काली मिर्च, 25 कुंतल खराब हरी, रंग आदि सामान बरामद हुआ है।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि थाना मदनापुर पुलिस ने सोमवार रात करीब एक बजे गांव बरुआ पट्टी सनायक मे पट्टे गुप्ता की बनी दुकान व मकान पर छापेमारी की और नकली काली मिर्च बनाते हुए थाना जलालाबाद क्षेत्र के रहने वाले आनन्द गुप्ता, अनिल कुमार, सोनेलाल व हरिनाथ को गिरफ्तार कर लिया।

नकली काली मिर्च बनाने के उपकरण बरामद

पुलिस को मौके से 844 किलो ग्राम नकली काली मिर्च, 25 कुंतल हरी मटर, एक कट्टे में रासायनिक पदार्थ, 136 डिब्बे अजन्ता सिन्थेटिक कलर, एक इलेक्ट्रानिक तराजू, गैस सिलेण्डर, भट्टी व नकली काली मिर्च बनाने के उपकरण बरामद किये गये।
एएसपी ने बताया की पकड़े गए आरोपी आनन्द गुप्ता ने बैंगलोर में नकली काली मिर्च बनाना सीखा और कुछ दिन वहां यह काम करता रहा। जिसके बाद उसने बरुआ पट्टी सनायक में काम शुरू कर दिया। यह लोग कानपुर गल्ला मण्डी से खराब छोटी हरी मटर लेकर आते हैं। यहां उसे उबालकर और कलर आदि मिलाकर नकली काली मिर्च तैयारकर, असली काली मिर्च में मिलकर बेच देते हैं।

ये भी पढ़े-‘तलाक-ए-हसन’ पर SC ने सुनवाई के दौरान पीड़िता से पूछा ये सवाल, 29 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

Exit mobile version