Lok Sabha Eleciton 2024 : महाराष्ट्र में 8 सीटों पर सेकेंड फेज़ वोटिंग की हुई शुरुआत जाने किन महारथियों की किस्मत का होगा फैसला

Maharashtra, Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Eleciton 2024 : पूरे देश में दूसरे फेज़ के चुनाव की लहर दौड़ पड़ी है आज 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही महाराष्ट्र की आठ सीटों पर मतदान शुरु हो चुका है। और लोकतंत्र के इस पवित्र त्योहार के प्रति सभी लोगों के दिलों में जोश की क अलग ही चमक देखने को मिल रही है। सभी लोग काफी उत्साहित हैं और अपनी मनपसंद सरकार को वोट देने के लिए मतदान करने के लिए पहुंच गए हैं। वोटिंग का सिलसिला सुबह सात बजे से शुरु हो चुक है जो शाम 6 बजे तक चलेगा।

महाराष्ट्र के इन क्षेत्रों में आज हो रहा है मतदान

आम चुनाव के दूसरे चरण में महाराष्ट्र की आठ सीटों पर 26 अप्रैल 2024, शुक्रवार को वोटिंग का दौर शुरु हो चुका है। आपको बता दें की महाराष्ट्र की आठ सीटों में अमरावती, वर्धा, विदर्भ का बुलढाणा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, मराठवाड़ा के नांदेड़ और परभणी में आज के चुनाव में वोट डाले जा रहे हैं। जिनमें लोग बढ़-चढ़कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें : आज यूपी में दूसरे चरण की 8 सीटों पर मतदान, 91 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला आज

जानकारी के मुताबिक आज के उस मतदान में महाराष्ट्र में कम से कम 1.49 करोड़ मतदाता अपना वोट डालने के लिए पात्र हैं, जो कि 16,589 मतदान केंद्रों पर कर वोट डालेंगे हैं। जो कि 204 उम्मीदवारों को विजय की ओर बढ़ाने के लिए चुनाव मैदान में सक्रिय होंगे। इन 204 उम्मीदवारों में, बुलढाणा में 21, अकोला में 15, अमरावती में 37, वर्धा में 24, यवतमाल-वाशिम में 17, हिंगोली में 33, नांदेड़ में 23, और परभणी सीट पर 34 उम्मीदवार हैं।

 

Exit mobile version