Karnataka: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कर्नाटक में BJP से पाला बदलकर आए जगदीश शेट्टार के लिए प्रचार करने पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें सोनिया गांधी से ये उम्मीद नहीं थी कि वह RSS से जुड़े उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगी।
ओवैसी ने सोनिया गांधी से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या आप ऐसे मोदी से लड़ेंगी? क्या ये आपकी धर्मनिरपेक्षता है? ओवैसी ने कहा कि ‘मैडम सोनिया गांधी जी, मुझे आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी। आप RSS के लोगों के लिए प्रचार करने आएंगी। ये शर्म की बात है कि कांग्रेस पार्टी वैचारिक लड़ाई में असफल रही है और उनके नौकर, जोकर, गुलाम मुझ पर आरोप लगाते हैं।
Madam Sonia Gandhi ji, mujhe aapse ye ummid nahi thi ki aap ek @RSSorg ke aadmi ke liye campaign karne aayengi, Jagadish Shettar to RSS se hai. – Barrister @asadowaisi #Karnataka #hubli #OwaisiInKarnataka #KarnatakaAssemblyElection2023 #KarnatakaElections2023 pic.twitter.com/XxKFeHE57v
— AIMIM (@aimim_national) May 7, 2023
बता दें कि कांग्रेस ने हुबली-धारवाड़ मध्य निर्वाचन क्षेत्र से जगदीश शेट्टार को चुनावी मैदान में उतारा है। यहां पर उन्होंने पिछली विधानसभा में बीजेपी के टिकट पर जीत का परचम लहराया था।
दरअसल शनिवार यानी 6 मई को सोनिया गांधी ने तीन साल में अपनी पहली रैली की। इस दौरान सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और जगदीश शेट्टार के साथ एक ही मंच पर दिखाई दिए। इस दौरान सोनिया गांधी ने ‘घृणा’ फैलाने के लिए बीजेपी पर जमकर हमला बोला, जिसपर अब एआईएमआईएम प्रमुख ने आपत्ति जताई और कहा कि कांग्रेस आरएसएस से जुड़े उम्मीदवार के लिए कैंपेन कर रही है।