Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
प्री करवाचौथ पार्टी का किया गया आयोजन, मुस्लिम विधायक को बनाया गया गेस्ट तो तिलमिला उठी बीजेपी और करणी सेना

MP: प्री करवाचौथ पार्टी का किया गया आयोजन, मुस्लिम विधायक को बनाया गया गेस्ट तो तिलमिला उठी बीजेपी और करणी सेना

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को प्री- करवाचौथ आयोजन में गेस्ट बनाए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कणी सेना ने गुरुवार को कड़ी आपत्ति जताई है। जिसके विरोध में करणी सेना ने पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध- प्रदर्शन किया। दरअसल, ग्रेटिव वूमेन ऑर्गेनाइजेशन नाम की संस्था ने भोपाल में एक प्री करवाचौथ पार्टी का आयोजन किया। जिसमें रॉयल राजपुताना थीम रखा गया। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर कांग्रेस के मुस्लिम विधायक आरिफ मसूद को बुलाया गया था। इसके बाद से तो मामला बढ़ता ही जा रहा है।

महेन्द्र सिंह सोलंकी ने तो विधायक मसूद के इस कदम को लव- जिहाद से जोड़ा

बता दें कि देवास से बीजेपी सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने तो विधायक मसूद के इस कदम को लव- जिहाद से जोड़ दिया। शिवराज सरकार की संस्कृति मंत्री ने भी कांग्रेस विधायक को जमकर आड़े हाथों लिया। बता दें, एनएच 12 क्रिएटिव वीमेंस क्लब ने भोपाल में प्री -करवाचौथ पार्टी के जश्न का आयोजन किया था। कार्यक्रम में मसूद का महिलाओं ने तिलक करके स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम में मसूद ने बहनों के कठित व्रत/तप की प्रशंसा एवं उल्लेख करते हुए उनके पतियों की लंबी उम्र की कामना की। कार्यक्रम से जुड़े फोट-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए कार्यक्रम की भनक लगी तो भाजपा और अन्य संगठन सक्रिय हो गये। मध्य प्रदेश भाजपा की प्रवक्ता नेहा बग्गा ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए मसूद और आयोजकों को जमकर आड़े हाथों लिया।

बग्गा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘संस्कृति परंपरा एवं अखंड सौभाग्य के पर्व करवाचौथ का ये दृश्य दुर्भाग्यपूर्ण है’। उन्होंने कहा कि रानी पद्मावती सहित हज़ारों वीरांगनाओें ने जौहर कुंड में क्या इस दिन के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी? हिंन्दूओं एभी भी वक्त है जाग जाओं नहीं तो तुम्हारा/हमारा धर्म, संस्कार, सभ्यता ये सब खा जाएंगे।

‘यह पोशाक एक परंपरा और साहस की गाथा है’

एक अन्य ट्वीट में बग्गा ने लिखा कि इस पहनावे में प्री करवा चौैथ करके ऐसे हिन्दू विरोधी मुस्लिम विधायक को आमांंत्रित करके हजारों नारियों का अपमान बिल्कुल बर्दाशत नही..!! उन्होंने आगे लिखा कि यह पौशाक एक परंपरा और साहस की गाथा है, यह पौशाक हमारे पूर्वजों का मान है, यह पौशाक सनातन संस्कृति के पहनावे का अभिमान है, यह पौशाक प्रतीक है उस समाज का, जिन्होंने बलिदान दिया है, जीवन पर्यन्त विदेशी आक्रांताओं से लड़ते हुए।

Exit mobile version