महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने अटकलों को कियो खारिज , इस्तीफे देने की खबरों को बताया अफवाह

महाराष्ट्र की सियासत में चल रही सियासी जंग अभी रूकने का नाम नहीं ले रही है .लगातार चाचा भतीजे के बीच चल रही  हलचल तेज होती जा रही है . तो वहीं अब सीएम एकनाथ शिंदे ने अजीत पवार की पार्टी में एंट्री के बाद विधायकों के नाराज होने वाली सभी अटकलों को खारिज कर दिया है ।

क्या बोले सीएम ?

महाराष्ट्र में हो रहे चाचा भतीजे के युद्ध के बीच . सीएम एकनाथ शिंदे के नेताओं के अजीत पवार की पार्टी में एंट्री को लेकर नाराजगी खबरें सामने आ रही थी .जिसे लेकर अब गुरूवार को इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया है कि अजीत पवार के राज्य मंत्रीमंडल में शामिल होने से हमारी पार्टी ओर ज्यादा मजबूत हो  गई है और साथ ही ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की ताकत मेरे पीछे है और हमारी पूरी शिवसेना पार्टी और हमारे विधयाकों को इससे कोई नाराजगी नहीं है ।

इस्तीफे की खबरें भी अफवाह है –मुख्यमंत्री

एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे देने के खबरों पर कहा कि ये सब एक अफवाह हे केवल समझ नहीं आरा और कितनी हद तक जाएंगे. और वहीं NCP पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पहले अपनी पार्टी की हालात में सुधार करना चाहिए आत्मचिंतन करना चाहिए ,दूसरे के घर में झांकने से पहले अपने घर की तरफ देखना चाहिए और ये कोई नई बात नहीं है जब सरकार का शपथ ग्रहण नहीं हुआ था तभी से चल रहा है सरकार जाएगी लेकिन देखिए आज हमारे साथ 200 विधायक है ,जो भी परेशानी आती है उसपर केंद्र से साथ मिल रहा है।

Exit mobile version