मुबंई, महाराष्ट्र में राजनीतिक इतिहास फिर से दोहराता हुआ दिखा। पिछले साल जिस तरह एकनाथ शिंदे ने बगावत कर शिवसेना में दो फाड़ की थी, उसी तरह अजित पवार भी एनसीपी के साथ बड़ा खेल खेलते नजर आए। आपको बता दे, अजित पवार ने बीजेपी और एकनाथ शिंदे की सरकार को अपना समर्थन दिया और डिप्टी सीएमी का पद हासिल कर लिया। पवार परिवार में इस बगावत की काफी चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि ये कलह अभी से शुरु नहीं हुआ है.. बल्कि काफी पहले से चल रहा था। इसे लेकर एनसीपी चीफ शरद पवार की प्रतिक्रिया सामने आई है। आइए जानते है उन्होंने क्या कहा?
क्या बोले शरद पवार?
एनसीपी चीफ शरद पवार ने जवाब देते हुए कहा कि चाहे कुछ भी हो रहा हो लेकिन परिवार में कोई दिक्कत नहीं है। एक इंटरव्यू के दौरान शरद पवार ने कहा कि परिवार में कोई दिक्कत नहीं है..हम परिवार में राजनीति को लेकर चर्चा नहीं करते हैं। परिवार में हर सदस्य को अपना फैसला लेने का हक है और वो ऐसा करता भी है। इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि उन्होंने किसी विधायक से बात नहीं की है.. साथ ही किसी के संपर्क में भी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो सतारा के लिए रवाना हो रहे हैं…जहां वो स्वतंत्रता सेनानी वाईबी चव्हाण के स्मारक का दौरा करेंगे।
आपको बता दे, पिछले लंबे समय से चल रही खींचतान के बीच शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने बड़ा कदम उठाया और राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की। इसी दौरान दावा किया जा रहा है कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है। इसके बाद उन्होंने करीबी विधायकों के साथ मिलकर शपथ ग्रहण की। सियासी उलटफेर ने सबके होश उड़ा दिए हैं। अब सबकी नजरें शरद पवार के अगले कदम पर बनी हुई है।