Pune PFI Cadres Gathered: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) शहर में शुक्रवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ (Pakistan Zindabad) के नारे लगाते कुछ लोगों द्वारा सुने गए. पीएफआई के कार्यकर्ता अपने संगठन के खिलाफ एनआईए, ईडी-सीबीआई और पुलिस की छापेमारी के खिलाफ जमा हुए थे. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
जिसके बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. देशभर में पीएफआई (PFI) पर कार्रवाई के बाद पीएफआई कार्यकर्ताओं ने पुणे में कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन 23 सितंबर यानी शुक्रवार को दोपहर 3 बजे किया गया था. देशव्यापी छापेमारी के खिलाफ PFI के कार्यकर्ता कल पुणे में कलेक्टर कार्यालय के बाहर जमा हो गए थे. इस प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद (Pakistan Zindabad) के नारे लगे.
पुलिस विभाग ने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले पर पुणे पुलिस का कहना कि PFI पर NIA की छापेमारी को लेकर कल जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने पर पुणे शहर में रियाज सैय्यद नाम के एक व्यक्ति के साथ 60-70 पीएफआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुणे के पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता का कहना है कि यह वीडियो पुणे के नाम से वायरल हो रहा है.
छापेमारी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता
इस वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. यह वीडियो कहां का है और इसे किसने ये वीडीयो वायरल किया है. इस बात की भी जांच की जा रही है कि वीडियो में आवाजें आ रही हैं. वो एडिट करके तो नहीं डाली गई है. दरअसल, महाराष्ट्र (Maharashtra ) के अलावा कई दूसरे राज्यों में भी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) नाम के इस्लामिक आतंकी संगठन के खिलाफ छापेमारी की गई है.
इसे भी पढ़ें – Big Breaking: अंकिता हत्याकांड में बड़ा एक्शन, वंत्रारा रिजॉर्ट और आरोपी पुलकित के भाई विनोद आर्य को BJP से छुट्टी