Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
नासिक के नजदीक LTT-जयनगर एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, किसी के जान-माल को नहीं हुआ नुकसान

नासिक के नजदीक LTT-जयनगर एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, किसी के जान-माल को नहीं हुआ नुकसान

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में नासिक में रविवार को एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. मध्य रेलवे की तरफ से ट्वीट करते हुए इस संबंध में जानकारी शेयर की गई. रेलवे के मुताबिक दोपहर करीब 3 बजकर 15 मिनट पर लाहवित और देवलाली (नासिक के पास) के बीच 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, अभी तक इस हादसे में जान-माल के नुकसान की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. हालांकि मेडिकल टीम और और संबंधित कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. एलटीटी-जय नगर एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हुई है, शुरुआती जानकारी में 3-4 लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. मौके पर रेलवे दुर्घटना राहत वैन को भी भेजा गया है।

मध्य रेलवे ने अपडेट जारी करते हुए कहा है कि भुसावल मंडल पर नासिक के पास 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे आज करीब 3 बजकर 10 मिनट पर नासिक के पास लाहवित और देवलाली के बीच पटरी से उतर गए. भुसावल से दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण और इगतपुरी से मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है. अब तक, किसी की मौत की सूचना नहीं है. यूपी लाइन यातायात के लिए उपलब्ध है. प्रथम दृष्टया कारणों की जांच की जा रही है।

हेल्पलाइन नंबर
सीएसएमटी- 022-22694040
सीएसएमटी- 022-67455993
नासिक रोड – 0253-2465816
भुसावल – 02582-220167
54173 आपदा प्रबंधन कक्ष

Exit mobile version