Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
राजस्थान में महा तूफान ने दी दस्तक कई जिलों में अलर्ट जारी

राजस्थान में महा तूफान ने दी दस्तक कई जिलों में अलर्ट जारी

बिपरजॉय यानी आपदा जो इस समय दुनिया के सामने खड़ी है। आप को बता दें की कई जिलो में बाढ़ जैसे हालात बन गये है. वही राजस्थान के 7 जिलों में कल से ऑंरेंज अलर्ट जारी है और अब तक 4 लोगो की मौत हो चूकी है। दरअसल, अरब सागर से उठा चक्रवात बिपरज़ॉय गुजरात के बाद राजस्थान में कहर बरपा रहा है। इसके असर से राज्य के कई इलाकों में 40 घंटें से बारिश जारी है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गये है. बाङमेर,सिरोही, बांसवाङा, उदयपुर, राजसमंद, पाली, अजमेर, कोटा,सहित, कई जिलो में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। आप को बता दें इन जिलों के कुछ इलाकों में अब तक 10 से लेकर 13 इंच (एक फुट) तक बरसात हो चुकी है।  मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक 19 और 20 जून को बिपरजॉय का असर भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों में रहेंगा।  और साथ ही आपको यह जानकारी भी दे दें की कल चक्रवात और कमजोर होकर डिप्रशन से वेल मार्क लो प्रेशर एरिया में कन्वर्ट होगा। ऐसे में चक्रवात अभी 10KM प्रति घंटा की स्पीड से नार्थ-ईस्ट दिशा की तरफ बढ़ रहा है। सांचौर के आसपास पिछले 40 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है। साथ ही आप को बता दें की बारिश में भरे पानी में नहाने गए दो बच्चे डूबे गये दरअसल, बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना इलाके गंगासरा गांव की नाड़ी में डूबने से दो चचेरे भाई की मौत हो गई।  बाड़मेर के आलावा जालोर व सिरोही में भी बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है।  वही आप को बता दें, कि चक्रवात की वजह से सबसे ज्यादा बारिश जालोर में हुई। यहां 36 घंटे के दौरान (17 जून सुबह 8: 30 बजे से 18जून शाम  8:30 बजे तक ) 456 मिमी यानी 18 इंच पानी गिरा। इसी तरह आहोर (जालोर) में 471, भीनमाल 217,रानीवाड़ा 322, चितलवाना 338, सांचौर 296, जसवंतपुरा 332, बागोडा में 310, और सायला मे 411 मिमी बरसात रिकॉर्ड हुई। इस कारण जालोर में हालात बेकाबू हो गए। हजारों लोगों को NDRF-SDRF  की मदद सें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया ।

 

Exit mobile version