गुजरात: सूरत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है,केमिकल से भरे एक टैंकर के लीक हो जाने से 6 लोगों की जान चली गई और 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए है जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सूरत के सचिन जीआईडीसी विस्तार इलाके में केमिकल लीक होने से यह हादसा हुआ है, जानकारी के मुताबिक यह औद्योगिक इलाका है। केमिकल के हवा में फैल जाने से लोग बेहोश हो गए, टैंकर पूरा केमिकल से भरा हुआ था अचानक लीक हो जाने से हादसा हुआ।
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने यह बताया कि यह सारे मरीजों की बीमार होने की वजह गैस लीक है जिनको सांस लेने में दिक्कतें आ रही है, फिलहाल सभी जरूरतमंद मरीजों को वेंटिलेटर पर रख गया है, इनके लिए सभी स्पेशल 5डी में वॉर्ड बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि सूरत के जीआईडीसी इलाके की एक फैक्ट्री में केमिकल से भरा यह टैंकर पहुंचा था. लेकिन, केमिकल निकालते वक्त इसका रिसाव हो गया है यह कैमिकल हवा के संपर्क में आया. इसके बाद यह बड़ा हादसा हुआ है. इन सभी का इलाज सूरत के सिविल अस्पताल में किया जा रहा है. फिलहाल किस वजह से यह हादसा हुआ इसकी जांच की जा रही है।