Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
बालासोर ट्रेन हादसे के घायलों से मिली ममता बनर्जी, कहा- हाथ-पैर गवाने..

बालासोर ट्रेन हादसे के घायलों से मिली ममता बनर्जी, कहा- हाथ-पैर गवाने वालों और मृतकों के परिजनों को देंगे नौकरी

Odisha Train Accident: पश्चिम बंगाल की सीएम और पूर्व रेल मंत्री ममता बनर्जी मंगलवार यानी आज ओडिशा रेल हादसे के घायलों से मिलने कटक के अस्पताल पहुंची। इस भीषण हादसे में अब तक 278 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों से मिलने पहुंची सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि फिलहाल विवाद करने का वक्त नहीं है। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द सच सबके सामने आए।

ओडिशा और पश्चिम बंगाल सरकार मिलकर काम कर रही हैं। घायलों का नि:शुल्क इलाज कराया जा रहा हैं। हमने 100 एम्बुलेंस और 40 अफसरों को यहां मदद के लिए भेजा है। पश्चिम बंगाल के 103 शवों की पहचान की जा चुकी है। वहीं 97 लोग घायल है जिलका इलाज चल रहा है। 31 लोग अभी भी लापता हैं। इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपने हाथ पैर गवा दिए हैं हम उन्हें नौकरी देंगे। इसके अलावा मृतकों के परिजनों को भी नौकरी दी जाएगी। इस हादसे में कितने लोग मारे हैं, सच्चाई सामने आनी चाहिए। ताकि उनकी मदद की जा सके। यह समय परिवारों को मदद करने है।

 

Exit mobile version