Manipur Chunav 1st Charan Polling Live Updates: मणिपुर के इंफाल पूर्वी, इंफाल पश्चिमी, बिशनपुर, चूराचांदपुर और कांगपोकपी जिले में आज मतदान हो रहे हैं। इन सीटों पर 15 महिला सहित 173 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
मंत्री बिस्वजीत सिंह ने इंफाल में मतदान किया
मणिपुर में मंत्री बिस्वजीत सिंह ने इंफाल में मतदान किया।
मणिपुर में सुबह 11 बजे तक 27.34 फीसदी मतदान
मणिपुर में सुबह 11 बजे तक 27.34 फीसदी मतदान हुआ है।
मणिपुर के डिप्टी सीएम ने डाला वोट
मणिपुर के डिप्टी सीएम और उरिपोक से एनपीपी के उम्मीदवार यमनम जॉयकुमार सिंह ने इंफाल के एक अपर प्राइमरी स्कूल में मतदान किया।
मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन ने इंफाल में वोट डाला
मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन ने इंफाल में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। राज्यपाल ने वोट डालने के बाद लोगों से कहा कि मैं मणिपुर के लोगों से अपील करता हूं वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें क्योंकि हमारे देश में लोकतंत्र प्रचलित है औप लोकतंत्र की निशानी चुनाव है।
मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इंफाल में मतदान किया
विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इंफाल में मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र के 75 फीसदी लोग भाजपा और मुझे वोट देंगे। भाजपा पहले चरण में 38 में से कम से कम 30 सीटों की उम्मीद कर रही है।
मणिपुर में सोमवार को पहले चरण के लिए पांच जिलों की 38 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। इनमें इंफाल पूर्वी, इंफाल पश्चिमी, बिशनपुर, चूराचांदपुर और कांगपोकपी जिले शामिल हैं। इन सीटों पर 15 महिला सहित 173 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
इस चरण में प्रमुख उम्मीदवार- हिंगांग से सीएम एन बीरेन सिंह, सिंगजामेई से स्पीकर वाई खेमचंद सिंह, उरीपोक से डिप्टी सीएम युमनाम जॉयकुमार सिंह और नंबोल से राज्य कांग्रेस प्रमुख एन लोकेश सिंह हैं। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश अग्रवाल ने बताया कि इनमें से 39 प्रत्याशी आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं। इस चरण में 12 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 5.80 लाख पुरुष और 6.28 लाख महिला मतदाता हैं। इनके लिए 1721 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अग्रवाल ने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 4 बजे तक होगा। कोरोना संक्रमित और क्वारंटीन में रह रहे लोगों के मतदान के लिए शाम तीन से 4 बजे का समय निर्धारित किया गया है।