मणिपुर में दो महिलाओं को न्यूड घुमाने और उनका यौन उत्पीड़न करने के मामले ने हर किसी को झकझोंर के रख दिया है। जिसके चलते सीएम एन बीरेन सिंह के इस्तीफ की मांग भी तेज हो गई है। जहां एक तरफ महिलाओं के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है वहीं केंद्र सरकार ने वीडियो शेयर करने पर रोक लगा दी है।
सरकार ने दिए निर्देश
केंद्र सरकार ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा निर्देश जारी करते हुए महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के वायरल वीडियो को शेयर करने से मना किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए भारतीय कानूनों का पालन करना बेहद जरूरी है इस मामले की जांच जारी है। केंद्र सरकार द्वारा वीडियो शेयर करने के लिए मना कर दिया गया है।
बार-बार बिगड़ मणिपुर के हालात
मणिपुर में जातीय हिंसा जा खत्म ही नहीं हुई थी वहीं हालात सामान्य करने की कोशिशें की जा रही हैं। बीते दिन इसे लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि बीते 10 दिनों में मणिपुर के हालात में पहले के मुताबिक सुधार आया है। अनुराग ठाकुर के बयान के बीच सोशल मीडिया पर मणिपुर की दो महिलाओं की न्यूड परेड कराने के वीडियो ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है।
अनुराग ठाकुर का बयान
सोशल मीडिया पर मणिपुर में दो महिलाओं की वीडियो वायरल होने के बाद राज्य के एन बीरेन सिंह पर सियासी दलों की ओर से लगातार हमला बोला जा रहा है। वहीं बीजेपी नेताओं की तरफ से भी इस घटना की कड़ी निंदा की जा रही है। आपको बता दे घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानिए पूरा मामला
ये पूरा मामला राज्य के कांगकोपी जिले का है। इसी बीच ये वीडियो 4 मई का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक समुदाय के लोगों द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र किया और सड़क पर घुमाया गया। इस दौरान महिलाओं का यौन शोषण किया गया और रेप की बात का भी जिक्र भी किया गया है। पुलिस ने बयान जारी कर साफ कर दिया है कि यह वीडियो काफी पुराना है। मामले को लेकर पहले ही एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।