मणिपुर वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने आज एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिलाओं के साथ हुई बर्बरता के मामले में ये पांचवी गिरफ्तारी है। इसी बीच राजधानी इंफाल से एक बार फिर हिंसा की खबर चर्चा में बनी हुई है। एक रिपोर्ट के अनुसार इंफाल के गढ़ी इलाके में फिर से हिंसा भड़क उठी है जिसके चलते महिला प्रदर्शनकारियों ने मेन रोड को ब्लॉक कर दिया है।
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा
महिला प्रदर्शनकारियों ने रोड पर टायर जलाए और पुलिस को कार्रवाई करने से रोका भी। मामले की सूचना मिलते ही मणिपुर की सशस्त्र पुलिस, सेना और त्वरित कार्य बल के जवान मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे। इसके साथ ही सुरक्षबलों ने मामले पर तुरंत एक्शन लिया और स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया। हिंसा को सफलता के साथ रोका गया।
मणिपुर हिंसा का क्या है मामला?
आपको बता दे मणिपुर में भी दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद मणिपुर हिंसा का मामला फिर से चर्चा में आ गया। जहां मामला मणिपुर के कांगकोपी जिले का है। इसी बीच ये वीडियो 4 मई का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक समुदाय के लोगों द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र किया और सड़क पर घुमाया गया। इस दौरान महिलाओं का यौन शोषण किया गया और रेप की बात का भी जिक्र किया गया है। पुलिस ने बयान जारी कर साफ कर दिया है कि यह वीडियो काफी पुराना है। मामले को लेकर पहले ही एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। वहीं पांच आरोपी अभी तक गिरफ्तार हो चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने भी तोड़ी चुप्पी
मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर बीते दिन यानी गुरुवार को पीएम ने चु्प्पी तोड़ते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों को कतई बख्शा नहीं जा सकता है और विपक्ष ने भी इस घटना को लेकर इस साल के पहले मानसून सत्र के दौरान केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। तो वहीं सभी पार्टियों के कार्यक्रताओं ने भी मणिपुर में चल रही हिंसा को रोकने के लिए बीजेपी पर लगातार निशाने साधे है । वहीं केंद्र सरकार भी मणिपुर में चल रही हिंसा प्रर्दशन को रोकने के लिए सारे संसाधन भेज कर लोगो की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रही है।
Mumbai Conversion: जबरदस्ती बदला लड़की का नाम और धर्म, जबरन प्रेम जाल में फंसाकर महिला से बनाए संबंध