मणिपुर में पिछले दो महीनों से चल रहा हिंस प्रर्दशन अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में दो महिलाओं के निर्वस्त्र कर घुमाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद सियासी गर्मी लगातार तेज होती जा रही है। विपक्षी दल बीजेपी पर लगातार हमला बोल रहे है । वहीं अब उद्धव गुट की शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला है।
क्या लिखा सामना पत्र में ?
शिवसेना ने सामना पत्र में मणिपुर हिंसा पर पीएम के चुप रहने को लेकर सवाल करते हुए कहा कि क्या बीजेपी कशमीर फाइल्स की तरह ही क्या अब मणिपुर फाइल्स देखेगी? साथ ही आगे लिखा कि मणिपुर में दो महिलाओं के निर्वस्त्र कर घुमाने वाले वीडियो पर पीएम मोदी ने थोड़ा बहुत बोला है वो भी मूल मुद्दे को भटकाने वाला है। सामना पत्र में आगे लिखा गया है कि बीते कुछ समय में ताशंकद फाइल्स , महिलाओं का केरल धर्मांतरण उनका आइसिस नामक आतंकी संगठन से कनेक्शन अदि को लेकर ‘द केरला स्टोरी’ बनाई गई।
इसके अलावा कशमीर में आतंकी कार्रवाई को लेकर ‘द कशमीर फाइल्स ‘ फिल्म एक एजेंडे की तरह निर्माण की गई थी और साथ ही पत्र में लिखा कि ये टोली अब मणिपुर हिंसा पर भी मणिपुर फाइल्स बनाए। केरल स्टोरी का पब्लिक शो लगाने वाली बीजेपी अब मणिपुर फाइल्स को भी इसी तरह सार्वजिनक शो दिखाने की हिम्मत करेगी क्या? प्रधानमंत्री मणिपुर फाइल्स देखने का साहस दिखाएंगे क्या ?
पीएम पर जमकर साधा निशाना
उद्धव गुट की शिवसेना ने सामना पत्र मेें प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला है। पत्र में निशाना साधते हुए लिखा कि मणिपुर हिंसा को सर्वोच्च न्यायालय ने स्वंय संज्ञान में नहीं लिया होता तो इस गंभीर मुद्दे पर पीएम ने मुंह नही खोला होता। मामले को सर्वोच्च न्यायालय ने स्वंय संज्ञान में लेते हुए गुरूवार को केंद्र और राज्य सरकार को फटकारा था। जिसके बाद पीएम को 80 दिनों बाद मणिपुर हिंसा पर अपना मौन तोड़ना पड़ा ।