मेरठ में कावड़ ले जा रहे कांवड़ियों के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि शनिवार को कांवड़ियों के ऊपर हाईटेंशन तार गिरने से 7 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 10 से ज्यादा कांवड़िए घायल हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं हादसे से आक्रोशित कांवड़ियों ने जाम लगाकर जमकर हंगामा किया है। वे बिजली विभाग के अदिकारियों पर लापरवाही का भी आरोप लगा रहे हैँ।
बता दें कि यह हादसा मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के राली चौहान इलाके में हुआ। यहां हरिद्वार से जल लेकर बड़ी डीजे कावड़ मेरठ पहुंचाया था। गांव में दाखिल होने से पहले हाई टेंशन लािन बंद करने के लिए बिजली विभाग से कहा भी गया था, लेकिन हाई टेंशन लाइन चालू रही और डीजे कावड़ हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। जिसके बाद करंट फैलने से कई कावड़ियों की झुलसने की खबर सामने आई। जिसमें मरने वालों में महेंद्र पिता का नाम कमल सैनी, पप्पू पिता का नाम सुरेश, हिमांशु पिता का नाम सुरेश और लक्ष्मी पिता का नाम भागीरथ हैं।
मेरठ में कावड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा
7 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत,कई लोग झुलसे
चाचा-भतीजा समेत 7 शिवभक्तों की मौत
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुआ हादसा
हाईटेंशन लाइन से टकराई डाक कांवड़@meerutpolice @DmMeerut @Uppolice @dgpup @CMOfficeUP @UPGovt… pic.twitter.com/jpvntz3MtA
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) July 16, 2023
वहीं हरिद्वार से कावड़ लेकर आ रहे शिव भक्त ने बताया कि कांवड़ गांव में एंट्री करते ही बिजली की वजह से एक दो घंटे बाहर कड़ी रही और जेई से बात की गई थी फिर पता चला कि लािन कट गई हैं लेकिन दैसे ही कावड़ आगे चली तो कांवड़ में करंट उतरने लगा और ट्रैक्टर ट्रॉली में करंट उतरने से कई लोग झुलस गए और कई की मौत हो गई। घायलों को इलाज के अस्पताल भेजा गया है। यह बच्चे राली चौहान गांव के ही रहने वाले हैं। इसके साथ ही एक युवक ने कहा कि कि 11 हजार की लाइन कांवड़ डीजे से टच होने से हादसा हुआ है और यह जेई की लापरवाही है।वहीं पुलिस ने इस हादसे को लेकर कहा राली चौहान गांव में हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे थे, 11 हजार की लाइन से उनका डीजे टकराया।