मोगा के सरकारी अस्पताल के नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल की छात्राओं ने प्रिंसिपल पर मारपीट और प्रताड़ित करने आरोप लगाया है। दो लड़कियों को वोम्टिंग और डिप्रेशन होने के कारण उन्हें मोगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, उनके माता पिता को भी बुलाया गया है। छात्राओं ने बताया कि वह सेकेंड इयर की छात्र है और हॉस्टल में रहती हैं। उनकी फस्ट इयर की छात्राओं से कहासुनी हो गई थी, जिस पर प्रिंसिपल किरण गिल ने उन्हें थप्पड़ मारे और टार्चर भी किया। यहां तक की उनको मुर्गा भी बनाया गया और बेंच पर भी खड़ा किया गया और उनके चरित्र पर भी आलोचलना की गई जिसको लेकर वे बहुत परेशान थी।
इस मामले में छात्राओं के माता पिता ने बताया की उनको यहाँ से फोन पर सूचना दी गई की उनकी बेटियों को आपात स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां आने पर बेटियों ने बताया कि उनके साथ मैडम ने मारपीट की है।
वहीं, सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी में डियूटी पर तैनात डाक्टर कमल ने बताया की हमारे पास नर्सिंग स्कुल की दो छात्राएं मनजोत कौर और मनप्रीत कौर को एडमिट किया गया है। जिनका कहना है की उनके साथ मारपीट की गई है। जिसके कारण उनको सर दर्द और वोम्टिंग हो रही है। हमने उनका इलाज शुरू कर दिया है। वहीं, पुलिस को इस मामले के बारे में सूचित कर दिया गया है।
इस संबंध में प्रिंसिपल किरण गिल ने बताया की उनके दुवारा किसी भी लड़की के साथ मारपीट नहीं की गई है। उनके पास जूनियर बच्चो ने शिकायत की थी। जिसको लेकर मैने उन छात्राओं को समझाया था। इन छात्राओं की पहले भी शिकायत आ चुकी थी और इन्होने हमे लिख कर भी दिया था की आगे से हमारी तरफ से कोई भी शिकायत नहीं आएगी। छात्राएं झूठा आरोप लगा रही है।
जब मोगा सरकारी अस्पताल के एस.एम.ओ. डॉ. सुखप्रीत बराड़ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि छात्राओं ने मारपीट की शिकायत की है। डॉ. बराड़ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।