लखनऊ। यूपी के मुरादाबाद से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा 300 करोड़ की चार नई योजनाओ का शुभारम्भ किया गया. इन परियोजनाओं का शुभारंभ मंडलायुक्त एवं मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियो के रूप में भाग लेने पहुंचे मंडल आयुक्त मुरादाबाद एवं डीआईजी मुरादाबाद पहुंचे थे.
योजनाओं के लिए लाभकारी सिद्ध होगी योजनाएं
यूपी के मुरादाबाद जिले में विकास प्राधिकरण ने 300 करोड़ की चार नयी योजनाओं का शुभारम्भ किया है. इस दौरान मंच के माध्यम से प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं मंडल आयुक्त मुरादाबाद आन्जनेय कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि मुरादाबाद प्राधिकरण की यह पहल मुरादाबाद की जनता के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होने जा रही है.
जनमानस को देखते हुए सराहनीय कदम
बता दें कि जनमानस की जरूरत को देखते हुए विकास प्राधिकरण का यह कदम सराहनीय कदम है और मुरादाबाद की जनता अपनी जरूरत के अनुसार भवन खरीद सकती है. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार द्वारा सभी की भावनाओं का ख्याल रखा गया है. मुरादाबाद के अलग-अलग स्थान पर योजनाओं को शुभारंभ कर जनमानस को भवन एवं प्लॉट उपलब्ध कराने की पहल की गई है.
बहुत कम बजट में प्लाट खरीद सकती है जनता
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार द्वारा कहा गया कि हम मुरादाबाद की जनता को उनकी सहूलियत और उनकी जरूरत के अनुसार भवन उपलब्ध करा रहे हैं. मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की योजनाओ में हमने जनता की बजट के अनुसार फ्लैट एवं प्लाट की कीमत को रखा है और बहुत कम बजट में मुरादाबाद की जनता भवन प्राप्त कर सकती है और प्लाट खरीद सकती है.
नया शहर बसाने जा रहा है मुरादाबाद विकास प्राधिकरण
गौरतलब है कि जानकारी दी गई है कि आने वाले दिनों में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण एक और नया शहर बसाने जा रहा है. नए साल के आगमन पर हम बहुत जल्दी मुरादाबाद की जनता को उनके अनुकूल राशि पर प्लॉट एवं भवन उपलब्ध कराने जा रहे हैं.