गुजरात में मोरबी ब्रिज हादसे राज्य के लोग दशकों तक नहीं भूल पाएंगे। वहीं केंद्र और राज्य सरकार ने भी इस हादसे को गंभीरता से लिया है। दरअसल सोमवार यानी 31 अक्टूबर को पीएम मोदी की अध्यक्षता में गुजरात के राजभवन में एक हाईलेवल मीटिंग की गई थी। जिसमें सीएम भूपेंद्र सिंह पटेल और गुजरात सरकार के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम ने इस हादसे पर 2 नवंबर को राजकीय शोक की घोषणा की है। आपको बता दें कि इस दिन गुजरात में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस हादसे को लेकर तमाम दिग्गजों ने दुख प्रकट किया है। देश में ही नहीं विदेशों में भी इस घटना का असर देखने को मिला है।
उन परिवारों के प्रति संवेदना भेजता हूं जिन्होंने…
दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने ट्वीट जरिए इस दु:खद घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “जिल और मैं उन परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना भेजते हैं, जिन्होंने भारत में पुल गिरने के कारण अपने प्रियजनों को हमेशा के लिए खो दिया हैं। जिसके कारण आज गुजरात में शोक का माहौल है। उन्होंने आगे कहा कि हम इस दुख कि घड़ी में भारत के लोगों के साथ खड़े रहेंगे।
गौरतलब है कि गुजरात के मोरबी में रविवार शाम मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज के अचनाक टूटने से अब तक 141 लोग की मौत हो चुकी है। कई लोग घायल है जिनका इलाज चल रह है। मौके पर लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है।
ये भी पढ़े-Morbi Bridge Collapse: मोरबी ब्रिज हादसे को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, पूछे ये 3 सवाल