भोपाल। मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस वजह से एक बार फिर सत्ता वापसी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने लोकलुभावने वादों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। विधानसभा चुनाव में अभी करीब 10 महीनों का समय ही शेष रह गया है। लेकिन उससे पहले कमलनाथ लगातार एक के बाद एक घोषणाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है।
सौदेबाजी से हमारी सरकार गिरा दी
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि मप्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाकर एक हजार रुपये कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हमने दिव्यांगों की पेंशन को तीन सौ रुपये से बढ़ाकर छह सौ रुपये किया है।
हालांकि हम इसे एक हजार रुपये करने जा रहे थे, लेकिन सौदेबाजी से हमारी सरकार गिरा दी गई। दिव्यांगों का एक हजार रुपये महीने पेंशन का हक छिन लिया गया। इसबार मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही हम दिव्यांगों की पेंशन को 600 से बढ़ाकर एक हजार रुपये महीना कर देंगे।
रोजना लोकलुभावने वाली घोषणा कर रहे पूर्व सीएम
गौरतलब है कि पिछले एक महीने से कमलनाथ रोजाना जनता को लुभाने के लिए अपने 2018 में किए काम को दोहराते हुए ट्वीट कर रहे हैं। एक दिन पहले यानी बुधवार को भी उन्होंने राज्य में कांग्रेस सरकार बनते ही विधवा पेंशन को बढ़ाकर एक हजार रुपये महीना करने का ऐलान किया था। वहीं कमलनाथ दो दिन पहले वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाने की घोषणा भी कर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने एक रुपये यूनिट बिजली, पुलिस साप्ताहिक अवकाश, ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने, किसान कर्जमाफी जैसे वादों को भी दोहराया।