गाजीपुर में मुख्तार असांरी के चचेरे भाई खालिद अंसारी के होटल मिड टाउन पर नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की गई है.बता दे कि बिजली विभाग और अग्निशमन विभाग ने एक साथ छापे मारी की थी .जिसके बाद आज कई दिनों के बाद कारवाई की रिपोर्ट आ गई है और होटल के बंद करने के निर्देश दिया गया है।
क्या था पूरा मामला ?
यूपी के मशहूर गेगंस्टर के चचेरे भाई खालिद अंसारी के गाजीपूर सिथ्त मोहम्मदाबा के बिट्ठल चौराहा के पास मिड टाउन होटल पर नोटिस जारी किया गया था पिछलों दिनों खालिद के होटल पर छापे मारी की गई थी बिजली और जीएसटी डिपार्टमेंट, बिजली विभाग और अग्निशमन विभाग द्वारा एक साथ छापे मारे की थी.साथ ही प्रमाण पत्र मिलने तक होटल का संचालन न करने की नोटिस भी जारी किया गया था .जिसके बाद आज रिपोर्ट आने के बाद ही एसडीएम के नेतृत्व में नोटिस चस्पा कर होटल बंद करने का निर्देश दिया गया है।
एसडीएम ने दिया बंद करने का निर्देश
मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई के होटल मीड टाउन पर जिलापूर्ति एवं बिजली विभाग ने एक साथ छापेमारी की थी जिसके बाद जीएसटी,बिजली विभाग और अग्निशमन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने तक होटल संचालित न किया जाये. जिसके तहत आज एसडीएम के नेतृत्व में नोटिस चस्पा कर होटल बंद करने का निर्देश दिया गया है. इस बात की जानकार एसडीएम भरत भार्गव ने दी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि होटल का जीएसटी समाप्त हो चुका है और साथ ही अग्निशमन यंत्र और बिजली यंत्र भी मानक के अनुरूप नहीं हैं.इसलिये आज नोटिस चस्पा कर होटल को बंद करने का निर्देश दिया गया है।