Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
MP के मुरैना में खूनी खेल, चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, 6 की मौत

Morena Firing: MP के मुरैना में खूनी खेल, चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, 6 की मौत

Morena Crime News: मुरैना (Morena) की वारदात में गोली लगने के कारण 6 लोगों की मौत हो गई है। ताबड़तोड़ फायरिंग से लेपा गांव में सनसनी मची हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

एमपी के मुरैना जिले के लेपा गांव में पुरानी रंजिश के चलते 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बता दें कि सिहौंनिया थाना क्षेत्र के लेपा गांव में जमीन को लेकर हुए विवाद में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर लाठी चली और बंदूकों से फायरिंग की गई, जिससे छह लोगों की मौत हो गई।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही सिंहौनिया सहित आसपास के थानों से पुलिस बल को मौके पर भेज गया है। घटना के बाद से लेपा गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। लेपा गांव में जमीन विवाद के दौरान जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। सभी मृतक रंजीत ताेमर पक्ष के हैं। मरने वालों के नाम लेस कुमारी पत्नी वीरेंद्र सिंह, बबली पत्नी नरेंद्र सिंह तोमर, मधु कुमारी पत्नी सुनील तोमर, गजेंद्र सिंह पुत्र बदलू सिंह, सत्यप्रकाश पुत्र गजेंद्र सिंह व संजू पुत्र गजेंद्र सिंह है। घायलाें में विनोद सिंह पुत्र सुरेश सिंह तोमर और वीरेंद्र पुत्र गजेंद्र सिंह शामिल हैं।

 वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित गांव से फरार

बता दें कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित गांव से फरार हो गए। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वैसे ही वह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस का मानना है कि आरोपित खेतों और बीहड़ो में छिपे हो सकते हैं। लेपा गांव के पास ही भिड़ोसा गांव है, जो डकैत पान सिंह तोमर का गांव हैं। दोनों गांवों को लेपा-भिड़ोसा के नाम से जाना जाता है। बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर ही पान सिंह तोमर डकैत बना था। गौर करने वाली बात तो यह है कि दिमनी से विधायक रविंद्र तोमर का गांव भी भिड़ोसा है। इसलिए यह गांव जिले में अपनी खास पहचान रखता है।

Exit mobile version