मुंबई पुलिस को मिली धमकी, Seema Haider वापस नहीं आई तो 26/11 जैसा होगा हाल…

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रह रहीं पाकिस्तान की महिला सीमा हैदर काफी चर्चा में बनी हुई है। अब इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस को धमकी भरी कॉल आई है। कॉलर ने उर्दू भाषा में कहा कि अगर सीमा हैदर वापस पाकिस्तान नहीं आई तो भारत का नाश होना तय है। मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में कॉलर ने कॉल करके धमकी दी कि अगर सीमा वापस पाकिस्तान नहीं आती है तो 26/11 जैसे आतंकी हमले के लिए तैयार रहना। पुलिस को ये कॉल 2 जुलाई को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को आई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

ऐसे हुई सीमा और सचिन की मुलाकात

सीमा ने बताया पहले उसके पास बटनो वाला फोन था। 2020 में पहली बार टच-स्क्रीन मोबाइल मिला इंटरनेट चलाना शुरू किया, धीरे-धीरे छुपकर इंस्टाग्राम और टिक टॉक पर वीडियो बनाने लगी अपने बेटे के साथ फ्री फायर जैसे ऑनलाइन गेम खेलने शुरू करें तब उसे पब्जी गेम के बारे में पता चला और उसने मारिया खान के नाम से अपना अकाउंट बनाया गेम के दौरान सचिन की रिक्वेस्ट आई और खेलते खेलते पता चला कि सचिन इंडिया से हैं, फिर नंबर एक्सचेंज हुआ व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर भी जुड़ गए। सचिन ने सीमा को हिंदी भी सिखाई दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

 

 

Exit mobile version