चलती बस से चाय का खाली कप बाहर फेंकने के चक्र में बैलेंस बिगड़ने से बस में सवार कंडक्टर नीचे जा गिरा, जिसके बाद बस पिछला चक्का उसे रौंदता आगे निकल गया। हादसे में कंडक्टर की मौत हो गई है। घटना जोधपुर पाली मार्ग की बताई जा रही हैं, जहां अहमदाबाद से जोधपुरा आ रही बस के पाली शहर से बाहर निकलते ही यह घटना घटित हो गई।
औद्योगिक थाने के हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल ने बताया कि पाली-जोधपुर रोड सेंटपॉल स्कूल के पास से गजराज ट्रेवल्स की एक बस अहमदाबाद से जोधपुर जा रही थी। बस कंडक्टर जोधपुर जिले के सोपड़ा हिरादेशर गांव के रहने वाले शिम्बू सिंह पुत्र गणपत सिंह चाय का खाली कप फेंकने गेट पर गया। इस दौरान अचानक बैलेंस बिगड़ने से नीचे गिर गया और बस का पिछला चक्का उसके ऊपर से गुजर गया। जिसे तुरंत बांगड़ हॉस्पिटल लाए। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कॉन्स्टेबल मांगीलाल, एम्बुलेंस चालक देवेन्द्र गर्ग की मदद से सव बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया ।
हादसे के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी दी। जो पाली के लिए रवाना हुए। हादसे के चलते काफी देर तक बस पाली के जोधपुर रोड पर खड़ी रही। आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने बस को रवाना किया। हादसे में कंडक्टर की मौत होने से बस के चालक के भी आंसू निकल गए। उसे यकीन ही नहीं हो रहा था कि उसका साथी अब इस दुनिया में नहीं है।