Nawab Malik Money Laundering Case: अंडरवर्ल्ड डॉन ‘दाऊद’ इब्राहीम (Daud Ibrahim) की बहन हसीना पारकर से जमीन खरीदने के आरोप में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
अंडरवर्ल्ड डॉन की बहिन से हुई मीटिंग
मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि नवाब मलिक, उनके भाई असलम मलिक, दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर और 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी सरदार खान के बीच कुर्ला स्थित गोवावाला कॉम्प्लेक्स को लेकर कई दौर की मीटिंग हुई थीं।
ED की चार्जशीट में नवाब मलिक, सरदार खान और एनसीपी नेता से जुड़ी कंपनियों, सॉलिडस इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड व मलिक इंफ्रास्ट्रक्चर को आरोपी बनाया गया है। विशेष न्यायाधीश आरएन रोकाडे ने कहा कि मामले में आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त आधार हैं। अदालत ने कहा, ‘यह इंगित करने के लिए प्रथम दृष्टया सबूत हैं कि आरोपी सीधे और जानबूझकर मनी-लॉन्ड्रिंग अपराध में शामिल हैं।’
(BY: VANSHIKA SINGH)