Rajyasabha Elections: महाराष्ट्र में हुए राज्यसभा चुनाव के नीतजों को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि- ‘मुझे आश्चर्य हुआ हो, यह इस तरह का चुनाव परिणाम नही हैं.
शरद पवार ने कहा, ‘अगर आप शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी उम्मीदवारो को मिले मत देखेंगे, तो साफ है कि जो कोटा सभी को दिया गया, उतने मत मिले हैं. सिर्फ प्रफुल्ल पटेल को 1 वोट ज्यादा मिला है. वह 1 वोट कहां से आया, मुझे इस बात की जानकारी है. वह महाविकास आघाड़ी का मत नहीं है, दूसरी तरफ का है.’
इसके अलावा शरद पवार ने कहा कि जो छठवीं सीट थी, उसके लिए हमारे पास मत कम थे, लेकिन शिवसेना ने हिम्मत की और अपना उम्मीदवार उतारा और जीतने का प्रयत्न भी किया. शरद पवार ने कहा कि- ‘ज्यादा निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी का समर्थन किया. हमारे पास निर्दलीय विधायकों के वोट कम थे, पर उनकी संख्या भी हम दोनों में से किसी के लिए पर्याप्त नहीं थी’.
एनसीपी चीफ ने कहा, ‘लेकिन बीजेपी ने हमें वोट देने की इच्छा रखने वाले निर्दलीय विधायकों को अपनी तरफ करने के लिए जो यशस्वी कार्रवाई की, उसके चलते उन्हें जीत मिली. बस यहीं फर्क पड़ गया. नहीं तो महाविकास अघाड़ी के जो वोट हैं, सारे हमारे उम्मीदवारों को पड़े हैं. जो चमत्कार हुआ है, मुझे मानना पड़ेगा. देवेंद्र फडणवीस ने निर्दलीय विधायकों को अपने तरफ करने का जो प्रयास किया, उसका यश भाजपा को मिला है.’