Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
प्रगति मैदान बना आईटीपीओ कॉँम्पलेक्स , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

New Delhi: प्रगति मैदान बना आईटीपीओ कॉँम्पलेक्स , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

दिल्ली में प्रगति मैदान को भव्य रूप से तैयार किया गया है जिसका नाम आईटीपीओ कॉँम्पलेक्स रखा गया । इस आईटीपीओ कॉँम्पलेक्स को बड़े – बड़े प्रगोमों के लिए तैयार किा गया है। वहीं पीएम मोदी सुबह प्रगति मैदान का सर्वे करने पहुंचे। बता दे कि बुधवार शाम साढे छह बजे इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी द्वारा किया जाएगा। इस कॉम्पलेक्स को करोड़ो की लागत से तैयार किया गया है। जिसके बाद उन्होंने कॉँम्पलेक्स बनाने वाले सभी श्रमिको का सम्मान किया. आपको बता दे कि उद्घाटन के बाद G20 के स्टाम्प और सिक्के को रिलीज किया जाएगा।

करोड़ो रुपये की लागत से हुआ ये प्रोजेक्ट तैयार

मिली जानकारी से पता चला है कि केंद्र सरकार ने इस ITPO परिसर को रीडेवलप करने के लिए 2700 करोड़ की लागत से इस प्रोजेक्ट को तैयार करने की मंजूरी दी थी।  इस ITPO Complex में सिंतबर G20 के नेताओं की बैठने का इंतजाम किया जाएगा. साथ ही बता दे कि ITPO परिसर का दूसरा नाम प्रगति मैदान है. जिसमे आज होने वाले आयोजन में लगभग एक हजार लोगो को आंमत्रित किया गया है।

 टॉप 10 कन्वेंशन सेंटर बना आईटीपीओ कॉँम्पलेक्स 

आपको बता दे कि दिल्ली का ये नया ITPO Complex परिसर टॉप 10 प्रदर्शनी कन्वेंशन सेंटर की लिस्ट में शामिल हो चूका है. जिसका कारण इस परिसर का जर्मनी के हनोवर और चीन करे शंघाई जैसे मशहूर कन्वेंशन सेंटर को टक्कर देना है. अगर कन्वेंशन सेंटर में लोगो की बैठने की क्षमता पर बात करे तो परिसर के लेवल-3 में ही 7,000 लोगों के बैठने की क्षमता रखता है. जो ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ओपेरा हाउस से भी बड़ा है जिसमे लगभग 5,500 लोगों के ही बैठने की क्षमता है. वही प्रगति मैदान के क्षेत्र की बात करे तो ये 123 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. जो इंटरनेशनल मेगा इवेंट, बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए भारत का सबसे बड़ा स्थल माना जा रहा है।

Exit mobile version