ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे की वजह से कई लोगों की जाने चली गई.. कई लोगों के घर उजड़ गए। कुछ ही पल में सब कुछ खत्म सा हो गया…. जब शनिवार को ट्रेक पर तीन ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई। शुक्रवार को हुए दर्दनाक हादसे मे अब तक 288 लोगों की जान जा चुकी है।वहीं सैकड़ों लोग हादसे में घायल हुए हैं। इसी कड़ी में विपक्ष केंद्र पर जमकर हमला बोल रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र पर हमला बोला।
रेल मंत्री को देना चाहिए इस्तीफा
प्रियंका गांधी का केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि बालासोर, उड़ीसा में भयावह ट्रेन दुर्घटना को हुए 24 घंटे से अधिक बीत चुके हैं। क्या मानवीय व नैतिक आधार पर शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की जवाबदेही नहीं तय की जानी चाहिए? विशेषज्ञों, संसदीय समिति, CAG रिपोर्ट की चेतावनियों व सुझावों को नजरंदाज करने के लिए कौन जिम्मेदार है?रेलवे में खाली पड़े पदों और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में फंड की कमी के लिए किसकी जिम्मेदारी तय होगी?लाल बहादुर शास्त्री जी, नीतीश कुमार जी, माधव राव सिंधिया जी के नैतिक रास्ते का पालन करते हुए क्या रेल मंत्री जी को इस्तीफा नहीं देना च
क्या बोले खरगे ?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी जी, आप आये दिन सफ़ेद की गई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने में व्यस्त रहते हैं पर रेल सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं देते। ऊपर से नीचे तक के पदों की जवाबदेही तय करनी होगी जिससे कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को होने से रोका जा सके। तभी इस हादसे के पीड़ितों को न्याय मिलेगा।