पिछले कुछ हफ्तों से काफी इलेक्ट्रिक गाड़ीयो में आग लगने की खबर सामने लगातार आ रही थी. लेकिन यहा मामला उल्टा हो गया है. तमिलनाडु के आम्बुर शहर में रहने वाले पृथ्वीराज गोपीनाथन का दावा है की ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की अचानक से बैटरी डिस्चार्ज हो गयी और लगातार आ रही दिक्कतों और कस्टमर केयर से मदद न मिलने पर इतना नाराज हुआ कि अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
उन्होंने कंपनी को लिखे एक ईमेल मे कहा की “यह मै चौथी बार आपसे शिकायत कर रहा हू”, उन्होंने बीते 15 अप्रैल को ट्वीट करते हुए, अपने स्क्रीनशॉट को भी लगाया था. पृथ्वीराज ने बताया की उन्हें जनवरी में इसकी डिलीवरी मिली थी और उसके बाद से उन्हें इसमें लगातार आ रही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. मंगलवार को चीज़े और बिगड़ गई जब वो गुड़ियाथाम के RTO ऑफिस जा रहा थे क्योकि कंपनी ने रजिस्ट्रेशन फीस उनके शहर ना जमा करके, गुड़ियाथाम में जमा करवाया था. वहा से लौटते वक्त गाड़ी की बैटरी अचानक खत्म हो गयी और कड़क धूप में गाड़ी रास्ते में ही बंद हो गयी.
शाम 5 बजे तक इंतज़ार करते, भी कंपनी के मुताबिक़ तकनीशियन वहा ना पहुच सका. इन्हीं सब कारणों से झल्लाकर पृथ्वीराज ने अपने सहयोगी से 2 लीटर पेट्रोल मंगवाया और फिर उसे BIKE पर छिड़क कर आग लगा दी.
उन्होंने ट्विटर पर जलती गाड़ी की तस्वीर डालकर ट्वीट किया की “बहुत देर इंतज़ार कर लिया, आपकी सर्विस से तंग हो गया हू, अब यह दिखाने का समय है, धन्यवाद.
तस्वीर देख कर बताया जा सकता है की BIKE में भीसड़ आग लग चुकी है और धुआ निकल रहा है.
(BY: Abhinav Shukla)