Online Game Fraud in Kohlapur: महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोल्हापूर (Kohlapur) जिले के वडगांव शहर में अवैध ऑनलाइन कसीनो जुआ मामले में 32 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामना आया हैं। इस मामले में दो लोगो को गिरफ्तार भी किया गया ।
कोल्हापुर जिले के पेठ वडगांव शहर में छुपके से अवैध ऑनलाइन कसीनो जुआ चल रहा है। कोल्हापुर शहर में भी बड़े पैमाने पर लोग जुए के चपेटे में आते हैं ! वडगांव के जीवन सुतार ने ऑनलाइन कसीनो जूएं में 32 लाख 50,000 जीते थे लेकिन उसे रकम नही दि गई ।
इस मामले में शिकायतकर्ता को और हमारे कोल्हापुर संवाददाता को डराया धमकाया गया ताकि मामला पुलिस में ना जाए । फिरभी जीवन सुतार नज गुंडों से ना डरते हुए पुलिस में केस दर्ज कर दि! सभी प्रकार के सबुत पुलिस को दिये! इस धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने अक्षय माने और चंद्रकांत जाधव को गिरफ्तार कर लिया है! और अन्य सहयोगियों की जांच कर रही है।
शहर के जिन लोगों को इस मामले में फंसाया गया है जिनकी पैसों कि लुट कर के धमकाया जा रहा है उन्होंने नजदिकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करने का आवाहन डी.वाय.एस.पी.रामेश्वर वैजणे ने किया है!
(BY: VANSHIKA SINGH)