Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Owaisi on Godse: 'हद हो गई... देश का पहला टेररिस्ट था नाथूराम’,

Owaisi on Godse: ‘हद हो गई… देश का पहला टेररिस्ट था नाथूराम’, रामनवमी जुलूस में गोडसे की फोटो पर बोले ओवैसी

हैदराबाद। रामनवमी जुलूस (Ram Navami Procession) के दौरान एक तरफ जहां बिहार और पश्चिम बंगाल में हिंसक (Violence) माहौल दिखा तो वहीं हैदराबाद (Hyderabad) में रामनवमी के मौके पर लोग नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) की तस्वीर लेकर नाचते हुए दिखाई दिए। अब इस मामले पर सांसद और एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है। 

अगर ओसामा बिन लादेन की फोटो लेकर ऐसे नाचते तो…

दरअसल असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को देश का पहला आतंकवादी (first terrorist) बताया है। उन्होंने कहा कि यह कौन लोग हैं जो महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के हत्यारे की फोटो लेकर नाच रहे हैं? अगर कोई ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) की फोटो लेकर ऐसे नाचते तो कहा जाता कि मजलिस की वजह से हैदराबाद (Hyderabad) आतंकवादियों का अड्डा बन गया है। पुलिस घर का दरवाजा तक तोड़ देती, लेकिन अब इतना सन्नाटा क्यों है?

‘हद हो गई… देश का पहला टेररिस्ट था नाथूराम’

ओवैसी ने कहा कि ‘हद हो गई है, हैदराबाद में गोडसे की फोटो लेकर नाच रहें है। भारत के पहले आतंकवादी, पहले टेररिस्ट नाथूराम गोडसे (Terrorist Nathuram Godse) था। जिसने गांधी को मारा था। यह कौन लोग हैं जो गोडसे की फोटो के साथ नाच रहे हैं?’ असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद पुलिस की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जो रामनवमी में गोडसे की तस्वीर दिखा रहे थे। वहीं अगर कोई ओसामा बिन लादेन की तस्वीर दिखाते तो कहते कि मजलिस की वजह से हैदराबाद आतंकवादियों का अड्डा बन गया है। तब पुलिस घर का दरवाजा तक तोड़ देती।

‘मैं जानना चाहता हूं…’

ओवैसी ने कहा कि तुम्हारा उससे क्या रिश्ता है? मैं जानना चाहता हूं वो इतने खामोश थे, जैसे मानों टीवी पर अपने भाईजान की फोटो देख रहे हों। मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि इतना सन्नाटा क्यों हो जाता है? वहीं इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में मदरसे को लगाई गई आग को लेकर सीएम नीतीश कुमार की चुप्पी पर भी सवाल उठाए।

Exit mobile version