लखनऊ। मुरादाबाद से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक घर पर पाकिस्तान का झंडा फहराए जाने का मामला सामने आया है। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी मिलते ही फौरन मौके से पुलिस ने पाकिस्तान के झंडे को घर से हटा दिया है। साथ ही मकान मालिक व उसके बेटे के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है।
रईस नामक व्यक्ति के घर पर फहरा पाकिस्तानी झंडा
बता दें कि यह पूरा मामला भगतपुर थाना क्षेत्र गांव बुढ़ानपुर अलीगंज का है, जहां कपड़े का काम करने वाले रईस नाम के व्यक्ति के घर पर पाकिस्तान का झंडा लगे होने जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो देखा घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगाया जा रहा है जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की और झंडे को वहां से हटा दिया।
यह भी पढ़े:- मेरठ में धर्म परिवर्तन का बड़ा खेल, 400 हिंदुओं को ईसाई बनाने की चली चाल
153A , 153B के तहत देशद्रोह का मुकदमा दर्ज
रईस जिसकी उर्म 45 वर्ष और उसके बेटे सलमान की उर्म 25 वर्ष है। इनको गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों पर धारा 153A , 153B के तहत देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। LIU ,पुलिस सहित अन्य एजेंसी भी हिरासत में लिए गए पिता और पुत्र से पूछताछ की हैं। अब आरोपी को अदालत में पेश किया गया।
28 सितबंर को अदालत में पेश हुए आरोपी बाप-बेटे
पूरे मामले में SSP हेमराज मीणा ने बताया कि आरोपी और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर पाकिस्तानी झंडे को अपने घर की छत पर फहराने का आरोप है। जिसकी कुछ फोटोज और वीडियोज भी सामने आए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार यानी आज 28 सितंबर को उनकी कोर्ट में पेशी हुई।