संसद में चल रहे साल के पहले मानसून सत्र के दौरान विपक्ष का मणिपुर को लेकर हंगामा जारी है। जहां एक तरफ विपक्ष सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने जारी है। तो वहीं दोनो संदनों में आज भी मणिपुर पर चर्चा करने को लेकर बवाल जारी है। अब इस विवाद के बीच राज्यसभा चेयरमैन ने भी मणिपुर हिंसा को लेकर अपना पक्ष रखा है। दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A जमकर बीजेपी पर हमले बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। कांग्रेस को लोकसभा से आविश्रवास पत्र के लिए भी मंजूरी मिल गई है।
क्या बोले राज्यसभा चेयरमैन ?
विपक्ष की ओर से मणिपुर हिंसा को लेकर मोदी सरकार पर उठाए गए सवालों पर राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैंने मणिपुर के हालातों को देखते हुए इस मुद्दे पर अहम फैसला लिया है। हमने मणिपुर में हालात सुधर जाए इसको देखते हुए शॉर्ट डयूरेशन चर्चा का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। बता दे कि राज्यसभा चेयरमैन ने पहली बार मणिपुर को लेकर कुछ एक्शन लिया है। कांग्रेस को लोकसभा से आविश्रवास पत्र के लिए भी मंजूरी मिल गई है।
लोकसभा स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को दी मंजूरी
विपक्ष द्वारा सराकर के खिलाफ संसद में चल रहे मानसून सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया। जिसके इसपर लोकसभा स्पीकर ने कांग्रेस सासंद गौरव गोगोई द्वारा दिए गए आविश्र्वास पत्र को मंजूरी दे दी है। लोकसभा स्पीकर ने कहा कि इस पर चर्चा करने के लिए समय बाद में तय किया जाएगा।
मोदी सरकार पर क्या बोले AAP सासंद संजय राउत?
मणिपुर हिंसा पर जवाबदेही की मांग कर रहे आम आदमी पार्टी के नेता संजय राउत को पूरे मानसून सत्र से निलंबित कर दिया गाया था जिसेके बाद विपक्ष ने संसद परिसर में ही धरना प्रर्दशन किया। वहीं संजय राउत ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कल पीएम मोदी ने भारत का अपमान किया है और मणिपुर हिंसा को लेकर सभी का ध्यान भटकाया है। उन्होंने I.N.D.I.A की तुलना आतंकवादी समूह से भी कर दी । साथ ही कहा कि पीएम मोदी हमारा अपमान करें लेकिन देश का न करें और पीएम को इसके बाद देश से माफी मांगनी चाहिए।